ETV Bharat / bharat

लोगों ने मोदी सरकार से ही उम्मीद छोड़ दी है, केंद्रीय बजट पर बोले RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल - Hanuman Beniwal Interview - HANUMAN BENIWAL INTERVIEW

Hanuman Beniwal Interview: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार द्वारा पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण पर कहा कि देश के किसान नाराज हैं. बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं. महिलाएं महंगाई से त्रस्त हैं. फिर भी इसमें जीडीपी वृद्धि 6 प्रतिशत से ज्यादा दिखाया गया है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बेनीवाल से बातचीत की.

Hanuman Beniwal Interview
आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और ऐसे में मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस सरकार से ही उम्मीदें छोड़ दी हैं. बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार इस बार एनडीए के सहयोगियों के सहारे ही बन पाई है. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में एनडीए में एकता की वास्तविकता सबके सामने होगी.

आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल से बातचीत (ETV Bharat)

देश की जीडीपी ग्रोथ बढ़ी है, लोगों को भोजन मिला रहा और आय में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकार के इस दावे पर उन्होंने कहा कि जो सरकार कह रही है वो कहां दिख रहा है. उन्होंने रेलवे को सर्वश्रेष्ठ बनाने और वंदे भारत ट्रेनें लाने का वादा किया था. मगर सच्चाई ये है कि ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल यात्री परेशान हैं. इसी तरह देश का युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है.

उन्होंने कहा कि आगामी केंद्रीय बजट से भी किसी को कोई उम्मीद नहीं है. पहले भी केंद्रीय निर्मला सीतारमण बजट पेश कर चुकी हैं, लेकिन लोग खाली हाथ रहे हैं. इस बार भी वही होगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस सरकार से ही उम्मीदें छोड़ दी हैं.

देश में अघोषित आपातकाल है...
इंडिया गठबंधन में शामिल आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि अभी देश में अघोषित आपातकाल है, जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ धाराएं लगाकर जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो कुछ भी सदन में कहती है वो बाहर नहीं करती है.

राजस्थान में पेपर लीक पर भाजपा सरकार ने कार्रवाई नहीं की...
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब पेपर लीक हुए थे तो भाजपा ने कहा था कि उनकी सरकार आएगी तब सीबीआई जांच करवाएंगे. मगर भाजपा की सरकार आने के बाद भी इस मामले में कोई करवाई नहीं हुई. विपक्ष द्वारा नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर संसद में हंगामा करने पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि नीट पर सरकार अदालत में बहाने बना रही, लेकिन इससे कितने छात्रों का भविष्य अंधकार में है.

यह भी पढ़ें- आर्थिक सर्वेक्षण 2024 पर मोदी सरकार ने चेताया- शेयर बाजार में ओवर कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं

नई दिल्ली: संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और ऐसे में मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस सरकार से ही उम्मीदें छोड़ दी हैं. बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार इस बार एनडीए के सहयोगियों के सहारे ही बन पाई है. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में एनडीए में एकता की वास्तविकता सबके सामने होगी.

आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल से बातचीत (ETV Bharat)

देश की जीडीपी ग्रोथ बढ़ी है, लोगों को भोजन मिला रहा और आय में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकार के इस दावे पर उन्होंने कहा कि जो सरकार कह रही है वो कहां दिख रहा है. उन्होंने रेलवे को सर्वश्रेष्ठ बनाने और वंदे भारत ट्रेनें लाने का वादा किया था. मगर सच्चाई ये है कि ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल यात्री परेशान हैं. इसी तरह देश का युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है.

उन्होंने कहा कि आगामी केंद्रीय बजट से भी किसी को कोई उम्मीद नहीं है. पहले भी केंद्रीय निर्मला सीतारमण बजट पेश कर चुकी हैं, लेकिन लोग खाली हाथ रहे हैं. इस बार भी वही होगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस सरकार से ही उम्मीदें छोड़ दी हैं.

देश में अघोषित आपातकाल है...
इंडिया गठबंधन में शामिल आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि अभी देश में अघोषित आपातकाल है, जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ धाराएं लगाकर जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो कुछ भी सदन में कहती है वो बाहर नहीं करती है.

राजस्थान में पेपर लीक पर भाजपा सरकार ने कार्रवाई नहीं की...
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब पेपर लीक हुए थे तो भाजपा ने कहा था कि उनकी सरकार आएगी तब सीबीआई जांच करवाएंगे. मगर भाजपा की सरकार आने के बाद भी इस मामले में कोई करवाई नहीं हुई. विपक्ष द्वारा नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर संसद में हंगामा करने पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि नीट पर सरकार अदालत में बहाने बना रही, लेकिन इससे कितने छात्रों का भविष्य अंधकार में है.

यह भी पढ़ें- आर्थिक सर्वेक्षण 2024 पर मोदी सरकार ने चेताया- शेयर बाजार में ओवर कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.