जयपुर : जिले के सांभरलेक थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सांभरलेक थाना अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए इनकी दोस्ती हुई थी और आरोपी पिछले दो साल से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था.
थाना अधिकारी ने बताया कि शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने के दर्ज हुए मामले में पुलिस ने कौशल शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ ऋषिकेश की युवती ने सांभरलेक थाने में बीते दो सितंबर को मामला दर्ज करवाया था. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपाधीक्षक सारिका खंडेलवाल को सौंपी थी. इसके बाद पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और डराने धमकाने के मामले में आरोपी कौशल शर्मा निवासी सांभरलेक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - मौसेरे भाई पर 7 साल की बालिका से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज की
थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए मामले में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसकी कौशल शर्मा से सोशल मीडिया के जरिए दो साल पहले दोस्ती हुई थी. उसके बाद दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे. वहीं, आरोपी कौशल ने शादी करने की बात कह परिवारजनों से मिलाने के लिए उसे सांभरलेक बुलाया, जहां उसे होटल में ठहराकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. ये पूरा खेल 2022 से चलता रहा.
इस बीच आरोपी सांभरलेक, ऋषिकेश सहित अन्य स्थानों पर ले जाकर युवती को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा. इधर, दो साल बाद जब शादी के लिए युवती ने उससे बोला तो कौशल और उसकी मां ने शादी करने से इनकार कर दिया. ऐसे में युवती ने थाने में कौशल शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कौशल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को सांभरलेक न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लेगी.