हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जहां देखो शिव भक्त कांवड़िए दिखाई दे रहे हैं. आज सभी शिव भक्त कांवड़िए अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. कल महाशिवरात्रि के दिन वह अपने-अपने स्थानों पर बने शिवालियों पर जलाभिषेक करेंगे और भगवान शिव को प्रसन्न करेंगे.
कांवड़िए ने नंदी के रूप में सजा दी बाइक: वहीं अगर बात की जाए हरिद्वार स्थित विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी की तो यहां का नजारा अद्भुत है. कोटद्वार से हर की पैड़ी गंगाजल लेने आए एक कांवड़िया रिंकू प्रजापति को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल लोग उसकी कांवड़ को देखने के लिए जमा हो गए. रिंकू प्रजापति द्वारा कांवड़ को इस तरह तैयार किया गया कि बाइक नंदी के रूप में सज गई. इसके बाद वो शिव का वेश धरकर बाइक पर बैठख गया.
नंदी पर शिव का रूप धरकर बैठा कांवड़िया: रिंकू प्रजापति ने बताया कि उन्होंने यह कांवड़ अपनी बाइक पर बनवाई है. ये लगभग एक महीने में बनकर तैयार हुई. बाइक को फाइबर से नंदी के रूप में बनवाया गया है. इसी के साथ रिंकू प्रजापति ने भगवान शिव का स्वरूप धारण किया और हर की पैड़ी से कांवड़ उठाई. उन्होंने बताया कि वह हर साल कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं और उनका प्रयास रहता है कि वह अलग-अलग तरह की कांवड़ लेकर अपने गांव घड़ीघाट कोटद्वार पहुंचें. गांव पहुंचने पर लोग उनका स्वागत भी करते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई तरह की कांवड़ हरिद्वार से लेकर जा चुके हैं. इससे पहले शिव की मूर्ति की कांवड़ लेकर आए थे.
महाशिवरात्रि के लिए कांवड़ यात्रा: आपको बता दें कि शिव को मनाने के लिए शिव भक्त कांवड़िए अलग-अलग तरह से कांवड़ बनाते हैं. इन दिनों कोई डाक कांवड़ तो कोई खड़ी कांवड़ या फिर दांडी कांवड़ अपनी इच्छा अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ले जा रहे हैं. शिव भक्त कांवड़िया कांवड़ उठाकर भगवान शिव से अपनी मनोकामना मांगते हैं.
क्या कहती है ट्रैफिक पुलिस: एक ओर जहां रिंकू कांवड़िया की नंदी के रूप वाली बाइक कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं इसे देखकर ट्रैफिक नियमों को लेकर सवाल भी खड़ा हो गया. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस से इस बारे में सवाल किया तो उनका कहना था कि ये आस्था का सवाल है. इसके बावजूद लोगों से हम ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कह रहे हैं. जहां भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होते देखते हैं, वहां कार्रवाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: पुलवामा शहीदों के नाम से कांवड़ लेकर निकले पिंटू सैनी, हर कोई कर रहा सैल्यूट
ये भी पढ़ें: ₹20 के नोटों से कांवड़ लेकर सातवीं बार हरिद्वार पहुंचा शिवभक्त मोहित, भोलेनाथ के लिए ली ये प्रतीज्ञा