ETV Bharat / bharat

मोदी 3.0 कैबिनेट में दक्षिण को साधने की भरपूर कोशिश, जानें किस राज्य से कितने मंत्री बने - Modi Cabinet 3 - MODI CABINET 3

Representation of south in Modi Cabinet 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में 71 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मोदी 3.0 सरकार में ओबीसी के 27, एससी के 10, एसटी के 5 और अल्पसंख्यक समुदाय से पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा क्षेत्रीय समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. दक्षिण के राज्यों से मंत्री बनाए गए हैं.

Representation of south in Modi Cabinet 3
मोदी 3.0 कैबिनेट (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 11:06 PM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन हो गया है. राष्ट्रपति भवन में रविवार को आयोजित समारोह में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 71 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, इनमें 30 कैबिनेट मंत्री शामिल है. मोदी 3.0 सरकार में ओबीसी के 27, एससी के 10, एसटी के 5 और अल्पसंख्य समुदाय से पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं, मुस्लिम समुदाय से किसी भी चेहरे को जगह नहीं मिली है.

अगर क्षेत्रीय प्रतिनिधत्व की बात करें तो नई मोदी कैबिनेट में दक्षिण का पूरा ख्याल रखा गया है. हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों को सिर्फ 11 मंत्री पद दिए गए हैं. दो मुख्य घटक दलों टीडीपी और जेडीयू को दो-दो मंत्री पद मिले हैं, जबकि सात अन्य दलों को एक-एक मंत्री पद दिया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और जेडीएस नेता एचडी कुमार स्वामी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है.

मोदी कैबिनेट में तेलंगाना से दो सांसदों को मंत्री बनाया गया है. सिकंदराबाद सीट से सांसद चुने गए जी किशन रेड्डी को इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वह वर्तमान में तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष हैं और मोदी 2.0 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा करीमनगर सीट से सांसद चुने गए पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. तेलंगाना से इस बार भाजपा के आठ सांसद चुने गए हैं.

कर्नाटक से भाजपा के चार सांसद मंत्री बने
इसी तरह कर्नाटक से भाजपा के चार सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इनमें निर्मला सीतारमण और प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, तुमकुर सीट से सांसद चुने गए वी सोमन्ना और बेंगलुरु उत्तर से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके अलावा जेडीयू कोटे से एचडी कुमारस्वामी भी कैबिनेट मंत्री बने हैं.

मूल रूप से तमिलनाडु से आने वाले एस जयशंकर को एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता एल मरुगन को भी राज्य मंत्री बनाया बनाया है. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं.

भाजपा ने केरल से भी नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह दी है. केरल में इस बार कमल खिलाने मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में त्रिशूर से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए हैं. इसके अलावा केरल में भाजपा के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.

आंध्र प्रदेश की बात करें तो टीडीपी कोटे से दो सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल शामिल किया गया है. श्रीकाकुलम से सांसद राम मोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. गुंटूर से टीडीपी सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं, राज्य की नरसापुर सीट से भाजपा सांसद भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Modi 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, चिराग पासवान समेत 30 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री पद

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन हो गया है. राष्ट्रपति भवन में रविवार को आयोजित समारोह में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 71 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, इनमें 30 कैबिनेट मंत्री शामिल है. मोदी 3.0 सरकार में ओबीसी के 27, एससी के 10, एसटी के 5 और अल्पसंख्य समुदाय से पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं, मुस्लिम समुदाय से किसी भी चेहरे को जगह नहीं मिली है.

अगर क्षेत्रीय प्रतिनिधत्व की बात करें तो नई मोदी कैबिनेट में दक्षिण का पूरा ख्याल रखा गया है. हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों को सिर्फ 11 मंत्री पद दिए गए हैं. दो मुख्य घटक दलों टीडीपी और जेडीयू को दो-दो मंत्री पद मिले हैं, जबकि सात अन्य दलों को एक-एक मंत्री पद दिया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और जेडीएस नेता एचडी कुमार स्वामी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है.

मोदी कैबिनेट में तेलंगाना से दो सांसदों को मंत्री बनाया गया है. सिकंदराबाद सीट से सांसद चुने गए जी किशन रेड्डी को इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वह वर्तमान में तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष हैं और मोदी 2.0 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा करीमनगर सीट से सांसद चुने गए पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. तेलंगाना से इस बार भाजपा के आठ सांसद चुने गए हैं.

कर्नाटक से भाजपा के चार सांसद मंत्री बने
इसी तरह कर्नाटक से भाजपा के चार सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इनमें निर्मला सीतारमण और प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, तुमकुर सीट से सांसद चुने गए वी सोमन्ना और बेंगलुरु उत्तर से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके अलावा जेडीयू कोटे से एचडी कुमारस्वामी भी कैबिनेट मंत्री बने हैं.

मूल रूप से तमिलनाडु से आने वाले एस जयशंकर को एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता एल मरुगन को भी राज्य मंत्री बनाया बनाया है. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं.

भाजपा ने केरल से भी नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह दी है. केरल में इस बार कमल खिलाने मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में त्रिशूर से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए हैं. इसके अलावा केरल में भाजपा के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.

आंध्र प्रदेश की बात करें तो टीडीपी कोटे से दो सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल शामिल किया गया है. श्रीकाकुलम से सांसद राम मोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. गुंटूर से टीडीपी सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं, राज्य की नरसापुर सीट से भाजपा सांसद भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Modi 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, चिराग पासवान समेत 30 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री पद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.