बेंगलुरु: रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेणुका स्वामी की मौत सदमे और शरीर पर लगे गंभीर चोटों और रक्तस्राव के कारण हुई. रेणुकास्वामी की मौत मामले की जांच कर रही कामाक्षीपाल्या थाना पुलिस ने आरोपियों को पेश करते हुए कोर्ट में सौंपने के लिए तैयार की गई रिमांड याचिका की कॉपी ईटीवी भारत को दी है. इसमें साफ तौर पर डॉक्टरों द्वारा रेणुका स्वामी को बताई गई मौत की वजह का जिक्र है. वहीं, पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को भेज दी है. पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद हत्या के इस मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं,पुलिस ने पट्टानगरे में उस शेड की रखवाली करने वाले सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की, जहां रेणुका स्वामी की हत्या हुई थी. पुलिस ने सीआरपीसी-164 के तहत अदालत में उसका बयान दर्ज किया है. सुरक्षा गार्ड के बयान, जिसने हिंदी में बात की थी, का अनुवाद मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय, चामराजपेट के प्रिंसिपल की मदद से किया गया था. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड के बयान को जज के समक्ष पेश किया गया था, जिसका उल्लेख पुलिस द्वारा दायर रिमांड आवेदन में किया गया है.
मोबाइल फोन की तलाश
पुलिस ने इस हत्याकांड के साक्ष्य को जुटाने में लगी हुई है. रेणुका स्वामी की हत्या करने के बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन फेंक दिए थे. अब पुलिस मोबाइल फोन की तलाश करने के लिए अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से मदद मांगी है. पुलिस पिछले 11 दिनों से हत्यारोपित रेणुका स्वामी और आरोपी राघवेंद्र के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है. अब उन्हें ढूंढने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली जाएगी. पट्टनगेरे के शेड में रेणुका स्वामी पर हमला करते समय आरोपी राघवेंद्र के मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. इसके अलावा, रेणुका स्वामी के मोबाइल फोन में कई अन्य ऐसे सबूत भी हैं, जिससे इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. आरोपी प्रदोष, जिसके पास 9 जून की सुबह रेणुका स्वामी और राघवेंद्र के मोबाइल थे, ने कहा है कि उसने उन्हें सुमनहल्ली की राजा नहर में फेंक दिया था.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब मोबाइल फोन को तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले को लेकर एक्टर दर्शन और उसकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा को लेकर पट्टानगेरे के शेड का स्पॉट निरीक्षण किया. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पट्टनगेरे में जयन्ना शेड जहां रेणुका स्वामी की हत्या की गई थी, वहां पहुंचकर निरीक्षण किया. इतना ही नहीं पुलिस ने, राजाकलुवे, सुमनहल्ली, ट्रोबो होटल 98 स्ट्रीट के कमरा नंबर 203, आरआर नगर में दर्शन का निवास, आरआर नगर में पवित्रा गौड़ा का निवास, आरोपी दीपक का घर, स्टोनी ब्रूक रेस्टोबार, दर्शन की पत्नी विजयालक्ष्मी का निवास और रेडिसन ब्लू होटल, मैसूर में जाकर निरीक्षण किया. बता दें कि, एक्टर दर्शन थोगुदीपा, एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा पर आरोप है कि, इन लोगों ने साथियों के साथ मिलकर रेणुका स्वामी की हत्या की साजिश रची थी.
रेणुका स्वामी हत्याकांड पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री का बयान
रेणुका स्वामी हत्याकांड पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, इस मामले में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) को बदलने के लिए किसी मंत्री या विधायक का कोई दबाव नहीं है. सीएम सिद्धारमैया ने साफ कर दिया कि वे किसे के दबाव में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि, कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले में जांच के लिए पुलिस को पूरी छूट दी गई है. वहीं राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि, सरकार का इस मामले को कमजोर करने का कोई इरादा नहीं है. बिना किसी प्रभाव या दबाव के जांच चल रही है. अगर एसपीपी में कोई बदलाव होता है तो उसका कोई कारण होगा. बता दें कि, रेणुका स्वामी मर्डर मामले में कामाक्षीपाल्या थाना पुलिस ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेणुका स्वामी मर्डर केस में अब तक कुछ तकनीकी सबूत जुटाए हैं. बता दें कि, रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 11 अन्य आरोपियों की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है. आरोपियों की पुलिस कस्टडी 5 दिन यानि 20 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: रेणुका स्वामी हत्याकांड अपडेट: कन्नड एक्टर दर्शन को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई पुलिस, जुटाए जा रहे अहम सबूत