नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को रियासी आतंकी हमला मामले में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस संबंध में एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तलाशी में आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई वस्तुएं जब्त की गईं हैं.
Reasi Terror Attack | The National Investigation Agency (NIA) on Sunday conducted searches at five locations linked with hybrid terrorists and Overground Workers (OGWs) in Rajouri district of Jammu & Kashmir in connection with the Reasi terrorist attack. The NIA seized various…
— ANI (@ANI) June 30, 2024
बता दें कि आतंकवादियों ने 9 जून की शाम को रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास की खाई में गिर गई थी. हादसे में एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. इस सिलसिले में एनआईए ने 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी संभाली ती. एनआईए ने कहा कि हाइब्रिड आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली गई.
एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हकम खान उर्फ हकीन दीन ने इन ठिकानों की जानकारी दी थी. जांच एजेंसी की जांच के अनुसार हकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन मुहैया कराया था. एनआईए ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि रियासी आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पांच पाकिस्तानी आतंकवादी संचालकों की संपत्ति कुर्क