पटना: लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन किया. इसपर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी अमेठी से क्यों भाग गए. उनके परिवार के सभी लोग अमेठी से चुनाव लड़ते थे जितने भी थे, लेकिन राहुल गांधी को अब अमेठी से डर क्यों होने लगा है? क्यों वह वायनाड में जाकर चुनाव लड़ते हैं किस तरह की तुष्टिकरण की नीति अपनाकर वह देश में राजनीति करना चाह रहे हैं, यह जनता देख रही है.
वायनाड से नामांकन करने पर राहुल पर बीजेपी का हमला: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जनता ऐसे लोगों को जवाब देना भी जानती है. इस बार देख लीजिएगा वायनाड में भी उनकी राह कठिन होगी. रविशंकर से जब सवाल किया गया कि राजद के लोग कहते हैं कि भाजपा में भी परिवारवाद है तो उन्होंने कहा कि हम कभी भी इस तरह की बात नहीं कहते हैं. हम कभी भी किसी के परिवार से किसी को टिकट मिले उसका विरोध नहीं करते हैं.
"हम तो कहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल जो पार्टी है वह पूरी तरह से परिवारवाद की पार्टी है. आप समझ लीजिए पार्टी ही उनकी है और अपने ही घर के सभी लोग कभी मुख्यमंत्री बनते हैं कभी उपमुख्यमंत्री बनते हैं कभी अपने ही घर के लोग सांसद बनते हैं. परिवार की पूरी फौज राजनीति में है."- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद
रविशंकर प्रसाद का लालू पर हमला: उन्होंने कहा कि असली परिवारवाद पार्टी में जो परिवारवाद है उसके बारे में हम लोग कहते हैं जैसे दक्षिण भारत में देख लीजिए करुणानिधि के बाद स्टालिन पार्टी पर कब्जा जमाए हुए हैं. वही स्थिति बिहार में भी है और इस बात को लेकर हम लोग आरोप लगाते हैं. वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आ रहे हैं.
'40 सीटों पर होगा एनडीए का कब्जा'- रविशंकर प्रसाद: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में पीएम मोदी के सरकार में रहते हुए क्या-क्या काम हुए उनके बारे में भी वह बताएंगे. साथ ही आगे क्या कुछ रणनीति है बिहार के विकास करने के लिए इस बात को वह बताएंगे. हमारे प्रधानमंत्री साफ-साफ कहते हैं कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है तो हजारों करोड़ की योजनाओं से लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार बिहार का विकास किया है.इस बार 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन को देने का काम बिहार की जनता करेगी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: वायनाड से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन - rahul nomination from Wayanad