ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में फंसा रांची का इंजीनियर, निजी कंपनी में है कार्यरत - engineer stranded in Bangladesh - ENGINEER STRANDED IN BANGLADESH

Ranchi engineer stuck in Bangladesh. रांची के रहने वाले मनीष चौधरी अपने परिवार के साथ बांग्लादेश में फंसे हुए हैं. वो यहां निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं. वो भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द वतन वापस आ सके.

Ranchi engineer stranded with his family in Bangladesh
बांग्लादेश में फंसे रांची के इंजीनियर मनीष और उनका परिवार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 11:56 AM IST

रांचीः पड़ोसी देश बांग्लादेश में उथल-पुथल मचा हुआ है. वहीं इससे झारखंड के लोग भी प्रभावित हुए हैं. रांची के रहने वाले मनीष अपने पत्नी और बच्चो के साथ बांग्लादेश में फंस गए हैं. मनीष चौधरी रांची के रहने वाले हैं और फिलहाल बंग्लादेश में निजी कंपनी के चल रहे प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं.

रंगपुर प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं

मिली जानकारी के अनुसार मनीष चौधरी बांग्लादेश के रंगपुर में निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. रंगपुर के ही टोल पाकर मठ में वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं. मनीष ने रांची में अपने कुछ दोस्तों से फोन पर बताया है कि बांग्लादेश में काफी तनाव है. हालांकि वे लोग जहां काम कर रहे हैं वहां तनाव का कोई असर नहीं है. रंगपुर में निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में 150 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और सभी भारतीय हैं. लेकिन बांग्लादेश की हालात को देख कर सभी सहमे हुए हैं और जल्द अपने वतन भारत लौटना चाहते है. मनीष अपनी बीवी और बच्चे के साथ पिछले दो साल से बांग्लादेश में ही हैं.

कंपनी भारतीय दूतावास के संर्पक में

मनीष के रांची स्थित दोस्तों ने झारखंड सीएमओ को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. वहीं निजी कंपनी भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. भारतीय दूतावास बांग्लादेश में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को लेकर अलर्ट पर है. पीएमओ से लगतार अपडेट भी लिया जा रहा है.

सभी भारत लौटना चाहते हैं

रांची के रहने वाले मनीष चौधरी किसी भी हाल में बांग्लादेश से निकलना चाहते हैं. रंगपुर में तनाव नहीं होने के बावजूद सभी 150 लोग सहमे हुए हैं. सभी भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं ताकि जल्द भारत लौट सके. बांग्लादेश में फंसे रांची के इंजीनियर मनीष कुमार ने फोन पर बताया कि उनका पासपोर्ट कुरियर में फंसा हुआ है. मनीष के अनुसार भारतीय दूतावास की तरफ से सभी भारतीयों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है. कुछ लोगों को सुरक्षित भारत भेजा भी गया है. मनीष अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ बांग्लादेश में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि एक से दो दिनों के भीतर वे भी भारत लौट आएंगे.

ये भी पढ़ेंः

लाइव बांग्लादेश: 27 जिलों में हिंदुओं के घरों पर हमला, शेरपुर जिला जेल में बोला धावा, 500 कैदियों को छुड़ाया - bangladesh coup

जानिए कौन हैं बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान? जिनका चीन से करीबी संबंध - Waker Uz Zaman

शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल, हिंडन एयरबेस पर हुई मुलाकात - PM Sheikh Hasina

रांचीः पड़ोसी देश बांग्लादेश में उथल-पुथल मचा हुआ है. वहीं इससे झारखंड के लोग भी प्रभावित हुए हैं. रांची के रहने वाले मनीष अपने पत्नी और बच्चो के साथ बांग्लादेश में फंस गए हैं. मनीष चौधरी रांची के रहने वाले हैं और फिलहाल बंग्लादेश में निजी कंपनी के चल रहे प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं.

रंगपुर प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं

मिली जानकारी के अनुसार मनीष चौधरी बांग्लादेश के रंगपुर में निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. रंगपुर के ही टोल पाकर मठ में वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं. मनीष ने रांची में अपने कुछ दोस्तों से फोन पर बताया है कि बांग्लादेश में काफी तनाव है. हालांकि वे लोग जहां काम कर रहे हैं वहां तनाव का कोई असर नहीं है. रंगपुर में निजी कंपनी के प्रोजेक्ट में 150 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और सभी भारतीय हैं. लेकिन बांग्लादेश की हालात को देख कर सभी सहमे हुए हैं और जल्द अपने वतन भारत लौटना चाहते है. मनीष अपनी बीवी और बच्चे के साथ पिछले दो साल से बांग्लादेश में ही हैं.

कंपनी भारतीय दूतावास के संर्पक में

मनीष के रांची स्थित दोस्तों ने झारखंड सीएमओ को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. वहीं निजी कंपनी भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. भारतीय दूतावास बांग्लादेश में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को लेकर अलर्ट पर है. पीएमओ से लगतार अपडेट भी लिया जा रहा है.

सभी भारत लौटना चाहते हैं

रांची के रहने वाले मनीष चौधरी किसी भी हाल में बांग्लादेश से निकलना चाहते हैं. रंगपुर में तनाव नहीं होने के बावजूद सभी 150 लोग सहमे हुए हैं. सभी भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं ताकि जल्द भारत लौट सके. बांग्लादेश में फंसे रांची के इंजीनियर मनीष कुमार ने फोन पर बताया कि उनका पासपोर्ट कुरियर में फंसा हुआ है. मनीष के अनुसार भारतीय दूतावास की तरफ से सभी भारतीयों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है. कुछ लोगों को सुरक्षित भारत भेजा भी गया है. मनीष अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ बांग्लादेश में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि एक से दो दिनों के भीतर वे भी भारत लौट आएंगे.

ये भी पढ़ेंः

लाइव बांग्लादेश: 27 जिलों में हिंदुओं के घरों पर हमला, शेरपुर जिला जेल में बोला धावा, 500 कैदियों को छुड़ाया - bangladesh coup

जानिए कौन हैं बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान? जिनका चीन से करीबी संबंध - Waker Uz Zaman

शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल, हिंडन एयरबेस पर हुई मुलाकात - PM Sheikh Hasina

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.