ETV Bharat / bharat

Watch : गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा बोले- यहां भी बने 'रामोजी फिल्म सिटी' - Gujarat Minister Ramoji Film City

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 8, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 3:31 PM IST

Gujarat Tourism Minister Bera say Ramoji Film City built in Gujarat: गुजरात के गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल आकर्षण का केन्द्र बना. इस दौरान गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने रामोजी फिल्म सिटी की तरह गुजरात में फिल्म सिटी बनाने की बात कही.

Gujarat Tourism Minister Mulubhai Bera
गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा (ETV Bharat Gujarat Desk)

गांधीनगर: भारत का बड़ा ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शुरू हो गया. वहीं इस फेयर में गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल्स का दौरा किया. रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल का अवलोकन करने के दौरान उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

इसमें बहुत ही आधुनिक फिल्म निर्माण तकनीक और जनसंचार तकनीक का उपयोग किया जाता है. रामोजी फिल्म सिटी में भारत के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी देख चुके हैं. मंत्री बेरा ने रामोजी ग्रुप को गुजरात में रामोजी फिल्म सिटी जैसी फिल्म सिटी बनाने के लिए भी आमंत्रित किया है. उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल पर रामोजी ग्रुप के अधिकारियों से बातचीत की. संवाद काफी सकारात्मक रहा. उन्होंने भारत में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में रामोजी समूह के योगदान की सराहना की.

पर्यटन मंत्री मुलु भाई बेरा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारी एक दूसरे के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक से पर्यटन उद्योग का विकास होगा. ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में देश के अधिकांश राज्यों के स्टॉल लगाए गए. ये स्टॉल उस राज्य के पर्यटन स्थलों और वहां प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं. मेले में कारोबार को लेकर बैठकें होंगी. इन बैठकों के कारण यात्रियों को उचित मूल्य पर सर्वोत्तम पर्यटक पैकेज मिलेगा.

रामोजी फिल्म सिटी वेस्टर्न रिजन के मुख्य प्रबंधक संदीप वाघमारे ने बताया कि प्रदर्शनी में रामोजी फिल्म सिटी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले साल भी हमने प्रदर्शनी में भाग लिया था, गुजरात पर्यटन क्षेत्र का एक बड़ा बाजार है. गुजरात के लोग बहुत यात्रा करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी हंमेशा से ही गुजरातियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए विभिन्न श्रेणियों के टूर पैकेज, होटल, कन्वेंशन सेंटर सहित सुविधाएं हैं. अहमदाबाद से कंपनियां रामोजी फिल्म सिटी आती हैं और यहां के आकर्षण का आनंद लेती है.

रामोजी फिल्म सिटी स्टोर का दौरा करने वाले और विद्यानगर में टूर एंड ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़े आकाश पटेल ने कहा कि हम नियमित रूप से रामोजी फिल्म सिटी के टूर का आयोजन करते हैं. 18 पर्यटकों का एक ग्रुप कुछ दिनों में रामोजी फिल्म सिटी जाएगा. वे दो दिनों तक रामोजी फिल्म सिटी में रहेंगे. हमने रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल्स का दौरा किया. हमें यहां से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. स्टॉल के अधिकारियों ने हमें रामोजी फिल्म सिटी में रहने और घूमने के बारे में बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया है.

रामोजी फिल्म सिटी स्टॉल विजिट करने वाली किन्नरी पटेल ने कहा कि हम हर साल टीटीएफ का दौरा करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी पर्यटकों को बेहद आकर्षक टूर पैकेज प्रदान करता है. फिल्म सेटिंग सिटी में सभी आयु वर्ग के यात्रियों के लिए बेहतरीन पैकेज हैं. फिल्म सिटी के स्टॉल पर जाकर मुझे बहुत सी अच्छी जानकारी मिली. जिस जानकारी से मैं अब तक अनजान थी अब से मैं हर पर्यटक को रामोजी फिल्म सिटी देखने की सलाह दूंगी.

रामोजी फिल्म सिटी का दौरा करने वाले एक टूर ऑपरेटर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में फिल्म निर्माण से लेकर वितरण तक सभी सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा,'जब मैं रामोजी फिल्म सिटी गया तो पता चला कि शोले में बसंती के पीछे भागते गुंडों का सीन कैसे फिल्माया गया था. हर पर्यटक को रामोजी फिल्म सिटी का दौरा करना चाहिए. मनोरंजन के लिए विभिन्न शो डेस्टिनेशन वेडिंग कॉर्पोरेट कार्यक्रम होते हैं. कोरोना के बाद पर्यटन उद्योग को काफी बढ़ावा मिला है. भारत के हर शहर में पर्यटन विकास हो रहा है. सरकार पर्यटन को विकसित करने के लिए भी प्रयासरत है. गुजरात में पहले की तुलना में पांच गुना ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. एक अन्य विजिटर ने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी बहुत अच्छी है. बच्चों के लिए मनोरंजन की बहुत अच्छी व्यवस्था है.'

ये भी पढ़ें- ईआरसी के प्रमुखों ने किया रामोजी फिल्म सिटी का दौरा, 'चित्रनगरी' की सुंदरता देख हुए मंत्रमुग्ध

गांधीनगर: भारत का बड़ा ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शुरू हो गया. वहीं इस फेयर में गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल्स का दौरा किया. रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल का अवलोकन करने के दौरान उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

इसमें बहुत ही आधुनिक फिल्म निर्माण तकनीक और जनसंचार तकनीक का उपयोग किया जाता है. रामोजी फिल्म सिटी में भारत के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी देख चुके हैं. मंत्री बेरा ने रामोजी ग्रुप को गुजरात में रामोजी फिल्म सिटी जैसी फिल्म सिटी बनाने के लिए भी आमंत्रित किया है. उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल पर रामोजी ग्रुप के अधिकारियों से बातचीत की. संवाद काफी सकारात्मक रहा. उन्होंने भारत में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में रामोजी समूह के योगदान की सराहना की.

पर्यटन मंत्री मुलु भाई बेरा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारी एक दूसरे के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक से पर्यटन उद्योग का विकास होगा. ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में देश के अधिकांश राज्यों के स्टॉल लगाए गए. ये स्टॉल उस राज्य के पर्यटन स्थलों और वहां प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं. मेले में कारोबार को लेकर बैठकें होंगी. इन बैठकों के कारण यात्रियों को उचित मूल्य पर सर्वोत्तम पर्यटक पैकेज मिलेगा.

रामोजी फिल्म सिटी वेस्टर्न रिजन के मुख्य प्रबंधक संदीप वाघमारे ने बताया कि प्रदर्शनी में रामोजी फिल्म सिटी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले साल भी हमने प्रदर्शनी में भाग लिया था, गुजरात पर्यटन क्षेत्र का एक बड़ा बाजार है. गुजरात के लोग बहुत यात्रा करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी हंमेशा से ही गुजरातियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए विभिन्न श्रेणियों के टूर पैकेज, होटल, कन्वेंशन सेंटर सहित सुविधाएं हैं. अहमदाबाद से कंपनियां रामोजी फिल्म सिटी आती हैं और यहां के आकर्षण का आनंद लेती है.

रामोजी फिल्म सिटी स्टोर का दौरा करने वाले और विद्यानगर में टूर एंड ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़े आकाश पटेल ने कहा कि हम नियमित रूप से रामोजी फिल्म सिटी के टूर का आयोजन करते हैं. 18 पर्यटकों का एक ग्रुप कुछ दिनों में रामोजी फिल्म सिटी जाएगा. वे दो दिनों तक रामोजी फिल्म सिटी में रहेंगे. हमने रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल्स का दौरा किया. हमें यहां से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. स्टॉल के अधिकारियों ने हमें रामोजी फिल्म सिटी में रहने और घूमने के बारे में बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया है.

रामोजी फिल्म सिटी स्टॉल विजिट करने वाली किन्नरी पटेल ने कहा कि हम हर साल टीटीएफ का दौरा करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी पर्यटकों को बेहद आकर्षक टूर पैकेज प्रदान करता है. फिल्म सेटिंग सिटी में सभी आयु वर्ग के यात्रियों के लिए बेहतरीन पैकेज हैं. फिल्म सिटी के स्टॉल पर जाकर मुझे बहुत सी अच्छी जानकारी मिली. जिस जानकारी से मैं अब तक अनजान थी अब से मैं हर पर्यटक को रामोजी फिल्म सिटी देखने की सलाह दूंगी.

रामोजी फिल्म सिटी का दौरा करने वाले एक टूर ऑपरेटर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में फिल्म निर्माण से लेकर वितरण तक सभी सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा,'जब मैं रामोजी फिल्म सिटी गया तो पता चला कि शोले में बसंती के पीछे भागते गुंडों का सीन कैसे फिल्माया गया था. हर पर्यटक को रामोजी फिल्म सिटी का दौरा करना चाहिए. मनोरंजन के लिए विभिन्न शो डेस्टिनेशन वेडिंग कॉर्पोरेट कार्यक्रम होते हैं. कोरोना के बाद पर्यटन उद्योग को काफी बढ़ावा मिला है. भारत के हर शहर में पर्यटन विकास हो रहा है. सरकार पर्यटन को विकसित करने के लिए भी प्रयासरत है. गुजरात में पहले की तुलना में पांच गुना ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. एक अन्य विजिटर ने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी बहुत अच्छी है. बच्चों के लिए मनोरंजन की बहुत अच्छी व्यवस्था है.'

ये भी पढ़ें- ईआरसी के प्रमुखों ने किया रामोजी फिल्म सिटी का दौरा, 'चित्रनगरी' की सुंदरता देख हुए मंत्रमुग्ध
Last Updated : Aug 8, 2024, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.