रायपुर/जांजगीर चांपा: आज पूरा देश राममय हो गया है. रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा आज अयोध्या में हुई है. पूरा देश राम नाम के जयकारे लगा रहा है.इस बीच रामजी का ननिहाल छत्तीसगढ़ भी राममय हो गया है. यहां भी हर मंदिर में रामजीकी खास पूजा अर्चना की गई है. इस बीच रामनाम को अपने हर अंग में बसा लेने वाले रामनामी समाज ने छत्तीसगढ़ के सीएम को एक खास मोर मुकुट पहनाया है. इस मोर मुकुट में राम नाम अंकित है.
-
रामनाम जिनके हृदय में विराजित है
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शरीर के अंग-अंग में अंकित है राम का नाम...
आज भगवान श्रीरामलला की नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामनामी समुदाय के सम्मानीयजनों ने राम नाम लिखित मोर मुकुट पहनाकर मेरा आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया है। मन आनंद से अभिभूत है। रामनामी… pic.twitter.com/HVFaeprii6
">रामनाम जिनके हृदय में विराजित है
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024
शरीर के अंग-अंग में अंकित है राम का नाम...
आज भगवान श्रीरामलला की नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामनामी समुदाय के सम्मानीयजनों ने राम नाम लिखित मोर मुकुट पहनाकर मेरा आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया है। मन आनंद से अभिभूत है। रामनामी… pic.twitter.com/HVFaeprii6रामनाम जिनके हृदय में विराजित है
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024
शरीर के अंग-अंग में अंकित है राम का नाम...
आज भगवान श्रीरामलला की नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामनामी समुदाय के सम्मानीयजनों ने राम नाम लिखित मोर मुकुट पहनाकर मेरा आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया है। मन आनंद से अभिभूत है। रामनामी… pic.twitter.com/HVFaeprii6
रामनामी समाज ने सीएम साय और ओम माथुर को पहनाया मोर मुकुट: दरअसल, जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण धाम में सोमवार को रामनामी समाज ने राम नाम अंकित मोर मुकुट सीएम साय को पहनाया. रामनामी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ओम माथुर को भी मोर मुकुट पहनाया. इस दौरान जय श्री राम के नारे से माहौल गूंज उठा. शिवरीनारायण धाम में भी आज खास पूजा अर्चना की गई. पूरा प्रदेश राममय हो गया है. हर जगह रामजी के जयकारे और रामजीके गीत गूंज रहे हैं.
छत्तीसगढ़ हुआ राममय: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षण में माता शबरी की भूमि शिवरीनारायण भी राम नाम के जयकारे से गूंज उठी है. शास्त्रों के अनुसार त्रेता युग में इसी भूमि पर श्रीराम को जूठे बेर माता शबरी ने खिलाए थे. आज शिवरीनारायण का कोना-कोना पुलकित हो गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिर से राम यहां पधारे हैं. शिवरीनारायण में हजारों लोगों की भीड़ पहुंची थी. ये पूरा क्षेत्र मानस पाठ और राम नाम के जयकारे से गूंजायमान हो रहा है.
रामजी के स्वागत में मनेगा दीपोत्सव: दरअसल, 500 सालों से अवध की भूमि रामलला का इंतजार कर रही थी. आज सालों का इंतजार खत्म हुआ. रामजन्मभूमि में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई. पूरे देश में पहले से ही रामोत्सव को लेकर उत्साह था. सोमवार रात सभी घरों में मिट्टी के दीये जलाकर रामजी के स्वागत में दीपोत्सव मनाया जाएगा.