ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा - ramlala pran pratishtha

सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala Pran Pratishtha) हुई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Special worship of PM Modi in Ayodhya) ने विशेष पूजा की. उन्होंने सोने की सलाई से भगवान राम को काजल लगाया और प्रभु का चेहरा दर्पण में देखा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 5:26 PM IST

अयोध्या में पीएम मोदी ने किया रामलला का श्रंगार

अयोध्या: 'नौमी तिथि मधु मास पुनीता, सुकल पच्छ अभिजीत हरिप्रीता. मध्य दिवस अति सीत न घामा, पावन काल लोक विश्रामा.' अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. हर ओर सब राम नाम की गूंज है. अयोध्या में ऐसा लगा, जैसे कि भगवान राम के स्वागत में स्वयं देवता उतर आए. सर्द हवाओं के बीच भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर और भी उत्साह नजर दिका. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया. इसके बाद उनकी आरती उतारी. गर्भगृह में मौजूद लोगों में से सबसे पहले दर्पण में खुद को भगवान ने देखा. प्राण प्रतिष्ठा का दिन अद्भुत और आनंद देने वाला था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ. इसमें शामिल होने के लिए सैंकड़ों स्पेशल गेस्ट अयोध्या में पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड, राजनीति से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग राममय नजर आए. अयोध्या के माहौल का वर्णन अगर श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों से करें, तो कहा जा सकता है कि, 'सीतल मंद सुरभि बह बाऊ, हरषित सुर संतन मन चाऊ. बन कुसुमित गिरिगन मनिआरा, स्रवहिं सकल सरिता मृतधारा.' यानी शीतल, मंद और सुगंधित पवन बह रहा था. देवता हर्षित थे और संतों के मन में चाव था. वन फूले हुए थे, पर्वतों के समूह मणियों से जगमगा रहे थे और सभी नदियां अमृत की धारा बहा रही थीं.

  • यही तो है देव से देश और राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार… pic.twitter.com/tOCm0qFxjL

    — Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने रामलला को लगाया काजल: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से प्रभु रामलला की आंखों में सोने की सलाई से काजल लगाया. प्रभु श्री राम स्वर्ण सिंघासन पर हैं और कमल दल पर स्थापित हैं. पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का यम-नियम का व्रत किया हुआ था. वह यजमान के रूप में अयोध्या में थे. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व को भी एक संदेश दे दिया है कि भारत आज विश्व भर को लीड करने की क्षमता रखता है. भारत आर्थिक, राजनीतिक रूप से मजबूत तो हो ही रहा है. इसके साथ ही धार्मिक रूप से भी एक शक्तिशाली राष्ट्र बन चुका है. अयोध्या में राष्ट्र मंदिर मंदिर में, राम मंदिर में भगवान राम विराजमान हो चुके हैं.

  • आज जब भारतवर्ष परंपरा की पवित्रता और आधुनिकता की अनंतता के पथ पर चल रहा है, ऐसे में हमारी युवा शक्ति से मेरा एक आग्रह… pic.twitter.com/mCPgbY8NZN

    — Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रभु को दिखाया गया दर्पण: 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो चुकी है. अयोध्या के राजा राम अपने महल में आ चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गर्भगृह में मौजूद थे. इस दौरान कपाट बंद कर प्रभु राम को सजाया गया और उनको काजल लगाया गया. इसके बाद प्रभु को दर्पण दिखाया गया. तब जाकर प्रभु की आंखों को कोई और देख सका. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उस संकल्प को भी सोमवार को पूरा किया, जब उन्होंने कहा था कि मैं रामलला की आरती तब करूंगा, जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भगवान भास्कर 6 मिनट करेंगे रामलला का 'सूर्याभिषेक', वैज्ञानिकों ने बनाया ये स्पेशल डिवाइस

अयोध्या में पीएम मोदी ने किया रामलला का श्रंगार

अयोध्या: 'नौमी तिथि मधु मास पुनीता, सुकल पच्छ अभिजीत हरिप्रीता. मध्य दिवस अति सीत न घामा, पावन काल लोक विश्रामा.' अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. हर ओर सब राम नाम की गूंज है. अयोध्या में ऐसा लगा, जैसे कि भगवान राम के स्वागत में स्वयं देवता उतर आए. सर्द हवाओं के बीच भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर और भी उत्साह नजर दिका. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया. इसके बाद उनकी आरती उतारी. गर्भगृह में मौजूद लोगों में से सबसे पहले दर्पण में खुद को भगवान ने देखा. प्राण प्रतिष्ठा का दिन अद्भुत और आनंद देने वाला था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से काजल लगाया

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ. इसमें शामिल होने के लिए सैंकड़ों स्पेशल गेस्ट अयोध्या में पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड, राजनीति से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग राममय नजर आए. अयोध्या के माहौल का वर्णन अगर श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों से करें, तो कहा जा सकता है कि, 'सीतल मंद सुरभि बह बाऊ, हरषित सुर संतन मन चाऊ. बन कुसुमित गिरिगन मनिआरा, स्रवहिं सकल सरिता मृतधारा.' यानी शीतल, मंद और सुगंधित पवन बह रहा था. देवता हर्षित थे और संतों के मन में चाव था. वन फूले हुए थे, पर्वतों के समूह मणियों से जगमगा रहे थे और सभी नदियां अमृत की धारा बहा रही थीं.

  • यही तो है देव से देश और राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार… pic.twitter.com/tOCm0qFxjL

    — Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने रामलला को लगाया काजल: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोने की सलाई से प्रभु रामलला की आंखों में सोने की सलाई से काजल लगाया. प्रभु श्री राम स्वर्ण सिंघासन पर हैं और कमल दल पर स्थापित हैं. पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का यम-नियम का व्रत किया हुआ था. वह यजमान के रूप में अयोध्या में थे. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व को भी एक संदेश दे दिया है कि भारत आज विश्व भर को लीड करने की क्षमता रखता है. भारत आर्थिक, राजनीतिक रूप से मजबूत तो हो ही रहा है. इसके साथ ही धार्मिक रूप से भी एक शक्तिशाली राष्ट्र बन चुका है. अयोध्या में राष्ट्र मंदिर मंदिर में, राम मंदिर में भगवान राम विराजमान हो चुके हैं.

  • आज जब भारतवर्ष परंपरा की पवित्रता और आधुनिकता की अनंतता के पथ पर चल रहा है, ऐसे में हमारी युवा शक्ति से मेरा एक आग्रह… pic.twitter.com/mCPgbY8NZN

    — Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रभु को दिखाया गया दर्पण: 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो चुकी है. अयोध्या के राजा राम अपने महल में आ चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गर्भगृह में मौजूद थे. इस दौरान कपाट बंद कर प्रभु राम को सजाया गया और उनको काजल लगाया गया. इसके बाद प्रभु को दर्पण दिखाया गया. तब जाकर प्रभु की आंखों को कोई और देख सका. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उस संकल्प को भी सोमवार को पूरा किया, जब उन्होंने कहा था कि मैं रामलला की आरती तब करूंगा, जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भगवान भास्कर 6 मिनट करेंगे रामलला का 'सूर्याभिषेक', वैज्ञानिकों ने बनाया ये स्पेशल डिवाइस

Last Updated : Jan 22, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.