नासिक: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर सरला द्वीप के महंत रामगिरी महाराज ने विवादित बयान दिया है. उनके इस विवादित बयान के बाद नासिक के कई क्षेत्रों में तनाव फैल गया. कुछ इलाकों में प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक भी हो गई. लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. फिलहाल शहर में तनावपूर्ण शांति है और कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है.
अधिकारियों ने कहा कि पुराने नासिक भद्रकाली इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. एसआरपीएफ इकाइयों को भी बुलाया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है और दोनों समूहों के 15 लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. गहन जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में नागरिकों को किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
नासिक में हुए दंगों को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने पुलिस को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सिन्नर में कार्यक्रम के बाद रामगिरि महाराज नासिक पहुंचे और अपोलो अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. इसके बाद सरकारी रेस्ट हाउस में पुलिस कमिश्नर संदीप कार्णिक और कलेक्टर जलज शर्मा के साथ बैठक हुई. मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नासिक में स्थिति नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है.
नासिक में शुक्रवार को एक समाज ने बंद का आह्वान किया. इस समय इलाके की सभी दुकानें बंद थीं. बंद में भाग लेने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से रैलियां बुलाई गईं, इनमें से एक रैली दोपहर 1 बजे के आसपास भद्रकाली के दूध बाजार में पहुंची. एक गुट नारेबाजी कर रहा था तभी दूसरा गुट भी वहां पहुंच गया. दोनों में नोकझोंक हुई और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. भीड़ के पथराव में पुलिस उपायुक्त प्रशांत बच्चाओ, चंद्रकांत खांडवी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पांच नागरिक भी घायल हो गये.
छत्रपति संभाजीनगर में तनाव: रामगिरी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एक समुदाय शुक्रवार को शहर के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में घुस गया. पुलिस की ओर से कहा गया कि उचित कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार की सुबह से ही सिटी चौक इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिला. पुराने शहर के पैठन गेट, गुलमंडी, सिटी चौक जैसे बाजार प्रभावित हुए. पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. शिव सेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख राजेंद्र जंजाल ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की.