रायपुर: लोकसभा चुनाव पर राजनीतिक दलों के बीच प्रचार युद्ध तेज हो गया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर सीधा हमला किया. अठावले ने कहा कि "कांग्रेस चाहे जो कर ले मोदी मरेगा नहीं. मोदी को नीच कहें मोदी के लिए चाहे जो शब्द कहें लेकिन मोदी मरेगा नहीं. इस चुनाव में कांग्रेस हारेगी".
अठावले का हमला यहीं नहीं रुका और उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि" कांग्रेस को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के लिए कोई जगह बच नहीं रही है. अठावले ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए उन पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं, लेकिन वे देश को तोड़ने की बात करते हैं.
"दलितों और मुसलमानों को कांग्रेस ने मुख्य धारा से दूर किया": रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस दलितों और मुसलामनों को मुख्यधारा से दूर रखने के लिए भड़काने का काम करती है. अठावले यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर संविधान को नष्ट करने और आपातकाल लगाने का आरोप लगाया.
"राहुल गांधी ने भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा की है. इस यात्रा में विकास की बात नहीं हुई. इसमें देश को गति देने की बात नहीं हुई है. सिर्फ मोदी के लिए गलत शब्द इस्तेमाल किए गए और मोदी को गलत बताया गया पूरी राहुल गांधी की यात्रा ही इसी बात पर चली है. राहुल गांधी ने जो यात्रा किया है उसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिलने जा रहा है": रामदास अठावले, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री
कांग्रेस को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन: रामदास अठावले ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बीते दस वर्षों से कांग्रेस को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए वह केंद्र की सत्ता से बाहर है. वे 70 साल तक सत्ता में थे क्योंकि उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन पिछले 10 वर्षों से लोग पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं.
"कांग्रेस और अन्य विपक्ष का दावा है कि अगर एनडीए सरकार आएगी तो संविधान बदल दिया जाएगा. लेकिन वे वही थे जिन्होंने आपातकाल लगाया और संविधान को नष्ट कर दिया. कांग्रेस सरकार के दौरान संविधान में लगभग 80 संशोधन हुए. एनडीए की सरकार आती है तो संविधान नहीं बदला जाएगा. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं. वह भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं, लेकिन भारत को तोड़ने की बात करते हैं. दलितों और मुसलमानों को भड़काकर उन्हें मुख्यधारा से दूर रखने में कांग्रेस की भूमिका रही है. जब तक एनडीए और मोदी जी मजबूत हैं, कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी. राहुल चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा": रामदास अठावले, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री
"देश के विकास को दिशा देने का काम मोदी ने किया": राम दास अठावले ने कहा कि देश को विकास की दिशा देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. धारा 370 हटाने की बात हो या फिर देश का नाम पूरे विश्व में बढ़ाने की बाता हो. मोदी ने जो भी वादा देश से किया था उसे पूरा किया है और यही मोदी की गारंटी है. मोदी ने देश के समक्ष जो बातें रखी थी उन तमाम चीजों को उन्होंने पूरा किया है.
"अगर किसी को लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय भ्रष्टाचारियों को छोड़ेगा तो कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं. उन्होंने कहा कि हम किसी को पकड़ने का काम नहीं करते हैं. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उन लोगों पर कार्रवाई हो रही है. जिन लोगों ने पैसा कमाया है लेकिन उसका हिसाब रखा है कागज उनके सही है उनके ऊपर क्या कार्रवाई हो सकती है. लेकिन जिन लोगों ने देश को लूटने का काम किया है. पैसे का कोई हिसाब नहीं रखा है उन लोगों के ऊपर कारवाई हो रही है और ऐसे एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे": रामदास अठावले, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री
एनडीए के नारे का महत्व समझाया: रामदास अठावले ने एनडीए के चार सौ पार वाले नारे का महत्व समझाया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नारा दिया है 'अबकी बार, 400 पार. फिलहाल संसद में बीजेपी के 303 सदस्य हैं और एनडीए के पास 351 सीटें हैं. इस बार 50 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं होगा और हम 400 का आंकड़ा पार करेंगे. इस बार जीतने के बाद 2029 में 500 से ज्यादा सीटें जीतने का नारा होगा. लेकिन उसके बाद अगर आप यह सोच रहे हैं कि कहा जाएगा 600 पार तो यह नहीं होगा, क्योंकि इतनी सीटें देश में है ही नहीं. हमने अपना एजेंडा सेट कर लिया है और कांग्रेस को यह देखना है कि बची हुई सीटों में से कितनी सीट उन्हें मिलती है और जनता उन्हें कितना जगह देती है."
छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतने का दावा: रामदास अठावले ने छत्तीसगढ़ में एनडीए की बंपर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए राज्य की सभी 11 की ग्यारह सीटें जीतेगी. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सभी 11 सीटों पर बीजेपी का समर्थन करती है.