गुमला: एक ओर जहां अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान की जन्मस्थली कहे जाने वाले गुमला जिले के आंजन धाम में आज एक विशेष भव्य समारोह मनाया जा रहा है. जिसमें हनुमान मंदिर विकास समिति के अलावा कई अन्य हिंदू संगठनों ने 24 घंटे का हरि कीर्तन, महा भंडारा, सामूहिक चालीसा पाठ, रात्रि जागरण, दीपोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
सोमवार सुबह से ही इलाके में दुकानें भी लगनी शुरू हो गई हैं. पूजा, दर्शन और भंडारे में शामिल होने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस मौके पर गुमला के अलावा दूसरे जिलों और राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों में से एक अरविंद मिश्रा ने कहा है कि लगभग ₹100,000 लोगों के भंडारे की व्यवस्था की गई है.
आंजन धाम की खास विशेषता: गुमला के आंजन धाम की विशेष मान्यता है कि इसी गुफा में माता अंजनी ने राम भक्त हनुमान को जन्म दिया था. ऐसा कहा जाता है कि यहां 365 शिवलिंग, 365 महुआ के पेड़ और 365 तालाब हुआ करते थे, जहां अंजनी माता प्रतिदिन प्रत्येक तालाब में स्नान करती थीं और महुआ की पूजा करने के बाद शिवलिंग की पूजा करती थीं, लेकिन समय के भौगोलिक परिवर्तन के कारण अब यहां कई तालाब खेतों में तब्दील हो गए हैं, लेकिन यहां मैदानों में आज भी बड़े आकार के पुराने शिवलिंग देखे जा सकते हैं. राम उत्सव के दौरान आंजन धाम में रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए. आंजन धाम में स्थानीय पुलिस और समिति के लोग विधि-व्यवस्था बनाये रखने में दिन-रात पूरी तरह लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तरीके से सजा मां छिन्नमस्तिका मंदिर, 11000 दीया जलाकर मनाई जाएगी दीपावली
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में रामभक्ति में लीन हुए लोग, निकाली गई शोभा यात्रा
यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजाया गया बासुकीनाथ मंदिर, कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन