ETV Bharat / bharat

LIVE VIDEO: सूरज की किरणें पड़ते ही दमक उठा रामलला का ललाट; दुनिया के साथ पीएम मोदी ने भी देखा दिव्य सूर्याभिषेक - RAM NAVAMI 2024

राम नवमी पर अयोध्या में रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का सुंदर नजारा देख भक्त भाव विह्लल हो गए. हर तरफ जयश्रीराम गूंजने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 1:16 PM IST

अयोध्याः राम मंदिर में भगवान राम के ललाट पर सूर्य तिलक के दर्शन कर भक्त भाव विह्लल हो गए. देश और दुनिया के भक्तों ने राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक के दर्शन किए. राम नवमी के पावन मौके पर पहली बार यह व्यवस्था मंदिर में की गई थी. अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त जुटे हैं. दोपहर करीब 12.16 बजे यह दिव्य नजारा भक्तों को देखने को मिला. इस दौरान मंदिर में प्रभु राम की आरती उतार कर स्तुति गाई गई. करीब पांच मिनट तक जिस किसी ने यह नजारा देखता रहा वह राम भक्ति में सुधबुध खो बैठा. मस्तक पर चमकती हुई मणि के समान यह नजारा देखकर दुनिया में हर कोई राम की भक्ति में सुधबुध खो बैठा.

बता दें कि राम नवमी पर आज अयोध्या में भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ चुकी है. जयश्रीराम के उद्घोष के साथ भक्त सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान भक्त दान पुण्य कर रहे हैं. अयोध्या में भोर तीन बजे से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. हनुमान गढ़ी, राम मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं हैं. वहीं, राम नवमी पर विधि-विधान के साथ रामलला का पंच दृव्यों से स्नान कराया गया. इसके साथ ही सुंदर आभूषणों के साथ राघव को शृंगार किया गया. राघव को 56 भोग अर्पित किए गए.

बता दें कि आज रामनवमी पर पहली बार रामलला के दिव्य दर्शन होंगे. दोपहर 12 बजे 16 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को सुशोभित करेंगी. सूर्य तिलक(सूर्याभिषेक ) के लिए आज सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट का मुहूर्त बेहद शुरू रहेगा. यह दिव्य नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देश विदेश से पहुंचे हैं. वहीं, रामलला के मूर्तिकार अरुण योगीराज भी इस दिव्य दर्शन के लिए परिवार के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक आज करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रस्ट की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं.

वहीं, भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के भी खासे इंतजाम किए गए हैं. सरयू तट से लेकर अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. संदिग्धों पर एलआईयू के जवान निगाह रखे हुए हैं. वहीं, राम नवमी पर अयोध्या पूरी तरह से राममय नजर आ रही है. हर तरफ जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए भक्तों का जत्था राम मंदिर की ओर बढ़ रहा है. दोपहर तक भख्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

लोहे की रॉड गिरने से महिला घायल
अयोध्या में भक्ति पथ पर भी रेलिंग के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. सुबह से चल रहे दर्शन पूजन के क्रम में अचानक भक्ति पथ पर साज सज्ज़ा में लगाए गए लोहे का एक एंगल छत से टूटकर नीचे गिर गया जिसके चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई. घटना के बाद श्रृंगारघाट बैरियर से भक्ति पथ पर जाने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन मार्ग में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO : करिए, रामलला के मस्तक पर आज मणि जैसे सूर्याभिषेक के दर्शन, 20 घंटे खुला रहेगा मंदिर, जानिए सूर्य तिलक का समय - Ram Navami 2024

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में आज नहीं होंगे रामलला के VIP दर्शन, आरती पास भी निरस्त - Ram Navami 2024

अयोध्याः राम मंदिर में भगवान राम के ललाट पर सूर्य तिलक के दर्शन कर भक्त भाव विह्लल हो गए. देश और दुनिया के भक्तों ने राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक के दर्शन किए. राम नवमी के पावन मौके पर पहली बार यह व्यवस्था मंदिर में की गई थी. अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त जुटे हैं. दोपहर करीब 12.16 बजे यह दिव्य नजारा भक्तों को देखने को मिला. इस दौरान मंदिर में प्रभु राम की आरती उतार कर स्तुति गाई गई. करीब पांच मिनट तक जिस किसी ने यह नजारा देखता रहा वह राम भक्ति में सुधबुध खो बैठा. मस्तक पर चमकती हुई मणि के समान यह नजारा देखकर दुनिया में हर कोई राम की भक्ति में सुधबुध खो बैठा.

बता दें कि राम नवमी पर आज अयोध्या में भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ चुकी है. जयश्रीराम के उद्घोष के साथ भक्त सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान भक्त दान पुण्य कर रहे हैं. अयोध्या में भोर तीन बजे से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. हनुमान गढ़ी, राम मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं हैं. वहीं, राम नवमी पर विधि-विधान के साथ रामलला का पंच दृव्यों से स्नान कराया गया. इसके साथ ही सुंदर आभूषणों के साथ राघव को शृंगार किया गया. राघव को 56 भोग अर्पित किए गए.

बता दें कि आज रामनवमी पर पहली बार रामलला के दिव्य दर्शन होंगे. दोपहर 12 बजे 16 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को सुशोभित करेंगी. सूर्य तिलक(सूर्याभिषेक ) के लिए आज सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट का मुहूर्त बेहद शुरू रहेगा. यह दिव्य नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देश विदेश से पहुंचे हैं. वहीं, रामलला के मूर्तिकार अरुण योगीराज भी इस दिव्य दर्शन के लिए परिवार के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक आज करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रस्ट की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं.

वहीं, भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के भी खासे इंतजाम किए गए हैं. सरयू तट से लेकर अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. संदिग्धों पर एलआईयू के जवान निगाह रखे हुए हैं. वहीं, राम नवमी पर अयोध्या पूरी तरह से राममय नजर आ रही है. हर तरफ जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए भक्तों का जत्था राम मंदिर की ओर बढ़ रहा है. दोपहर तक भख्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

लोहे की रॉड गिरने से महिला घायल
अयोध्या में भक्ति पथ पर भी रेलिंग के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. सुबह से चल रहे दर्शन पूजन के क्रम में अचानक भक्ति पथ पर साज सज्ज़ा में लगाए गए लोहे का एक एंगल छत से टूटकर नीचे गिर गया जिसके चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई. घटना के बाद श्रृंगारघाट बैरियर से भक्ति पथ पर जाने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन मार्ग में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO : करिए, रामलला के मस्तक पर आज मणि जैसे सूर्याभिषेक के दर्शन, 20 घंटे खुला रहेगा मंदिर, जानिए सूर्य तिलक का समय - Ram Navami 2024

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में आज नहीं होंगे रामलला के VIP दर्शन, आरती पास भी निरस्त - Ram Navami 2024

Last Updated : Apr 17, 2024, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.