ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी में होंगे भगवान रामलला के दर्शन

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड (Republic Day Parade in Delhi) में भी रामलला के दर्शन होंगे. परेड में यूपी की झांकी में उत्तर प्रदेश की परंपराओं के साथ-साथ रामलला की मूर्ति भी नजर आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 4:03 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली में आयोजित परेड में भी भगवान रामलाल के दर्शन होंगे. उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से शानदार झांकी बनाई गई है. जो दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में प्रदर्शित की जाएगी. परेड में झांकी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति परंपराओं के साथ-साथ अयोध्या और रामललला के भी दर्शन किए जा सकेंगे.

संस्कृति विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की ओर से विकसित भारत व समृद्ध भारत की झांकी निकालने का काम किया जाएगा. इसमें सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र भगवान रामलला की झांकी नजर आएगी. यह रामलला की झांकी पूरी परेड में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और विरासत को संजोकर निकलने वाली झांकियां में में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली होगी.

संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि परेड में प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में अयोध्या में भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी सुंदर प्रतिमा बनाई गई है. अयोध्या धाम में नवनिर्मित राम मंदिर, समृद्ध विरासत के साथ विकसित भारत के अमृत प्रसाद को इन झांकियां में समेटने का काम किया गया है. इस शानदार झांकी के पिछले हिस्से में कलश और दो साधु प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रतीक के रूप में भी स्थापित किए गए हैं. वहीं, रैपिड रेल के मॉडल को भी इसमें शामिल किया गया है.

उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइल और मेक इन इंडिया के लोगों के साथ ही नए भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश के योगदान को प्रदर्शित करने का काम इन झांकियां के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही झांकी के निचले हिस्से में अयोध्या का भाव, दीपोत्सव निर्माण, जेवर एयरपोर्ट और नोएडा में एशिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट विरासत और विकास के संगम को भी प्रदर्शित किए जाने का काम किया गया है. इसके साथ ही एलईडी डिस्प्ले पर उत्तर प्रदेश के तमाम एक्सप्रेस वे बनने की कहानी भी प्रदर्शित किए जाने का काम इस झांकी में किया गया है.

झांकी में महिलाएं भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर बधाई गीत भी गाती हुई नजर आ रही हैं. झांकी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और विरासत को प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा. झांकी में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र अयोध्या और भगवान श्री राम की मूर्ति नजर आएगी.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली में आयोजित परेड में भी भगवान रामलाल के दर्शन होंगे. उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से शानदार झांकी बनाई गई है. जो दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में प्रदर्शित की जाएगी. परेड में झांकी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति परंपराओं के साथ-साथ अयोध्या और रामललला के भी दर्शन किए जा सकेंगे.

संस्कृति विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की ओर से विकसित भारत व समृद्ध भारत की झांकी निकालने का काम किया जाएगा. इसमें सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र भगवान रामलला की झांकी नजर आएगी. यह रामलला की झांकी पूरी परेड में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और विरासत को संजोकर निकलने वाली झांकियां में में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली होगी.

संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि परेड में प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में अयोध्या में भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी सुंदर प्रतिमा बनाई गई है. अयोध्या धाम में नवनिर्मित राम मंदिर, समृद्ध विरासत के साथ विकसित भारत के अमृत प्रसाद को इन झांकियां में समेटने का काम किया गया है. इस शानदार झांकी के पिछले हिस्से में कलश और दो साधु प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रतीक के रूप में भी स्थापित किए गए हैं. वहीं, रैपिड रेल के मॉडल को भी इसमें शामिल किया गया है.

उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइल और मेक इन इंडिया के लोगों के साथ ही नए भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश के योगदान को प्रदर्शित करने का काम इन झांकियां के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही झांकी के निचले हिस्से में अयोध्या का भाव, दीपोत्सव निर्माण, जेवर एयरपोर्ट और नोएडा में एशिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट विरासत और विकास के संगम को भी प्रदर्शित किए जाने का काम किया गया है. इसके साथ ही एलईडी डिस्प्ले पर उत्तर प्रदेश के तमाम एक्सप्रेस वे बनने की कहानी भी प्रदर्शित किए जाने का काम इस झांकी में किया गया है.

झांकी में महिलाएं भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर बधाई गीत भी गाती हुई नजर आ रही हैं. झांकी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और विरासत को प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा. झांकी में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र अयोध्या और भगवान श्री राम की मूर्ति नजर आएगी.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.