गांधीनगर: राज्यसभा के लिए बीजेपी द्वारा घोषित गुजरात के सभी चार उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. विजय मुहूर्त में चारों प्रत्याशियों ने बीजेपी नेताओं के साथ नामांकन फॉर्म भरा. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अन्य उपस्थित थे.
विजय मुहूर्त में नामांकन: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा के चारों उम्मीदवारों ने विजय मुहूर्त 12.39 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. इन चारों बीजेपी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है.
इन उम्मीदवारों में जेपी नड्डा, गोविंद ढोलकिया, मयंक नायक और जसवंत परमार शामिल हैं. इस उम्मीदवारी को दर्ज कराने में बीजेपी ने भी ताकत दिखाई. गोविंद ढोलकिया सूरत के एक प्रमुख उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं. वहीं मयंक नायक उत्तर गुजरात में एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. जशवंत सिंह परमार शेहरा विधायक जेठा भरवाड के करीबी माने जाते हैं.
इसके अलावा जेपी नड्डा को पूरे देश में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बीजेपी ने मौजूदा राज्यसभा सांसद परसोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया के लिए नो रिपीट थ्योरी अपनाई है. बीजेपी ने इस बार राज्यसभा के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया है उनमें 1 ब्राह्मण, 1 पाटीदार जबकि 2 उम्मीदवार ओबीसी समुदाय से हैं. इस बार इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन में ब्राह्मण, पाटीदार और ओबीसी समुदाय को बरकरार रखा है.