ETV Bharat / bharat

राज्यसभा उपचुनाव 2024: ओडिशा से राज्यसभा के लिए सुजीत कुमार का नामांकन - RAJYA SABHA BYPOLLS IN ODISHA

पूर्व राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपना पर्चा दिखिल किया.

Rajya Sabha bypoll
राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करते सुजीत कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2024, 4:05 PM IST

भुवनेश्वर: सुजीत कुमार ने आज राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. सुजीत कुमार ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, वरिष्ठ विधायक जयनारायण मिश्रा और 30 विधायक प्रस्तावकों की मौजूदगी में नामांकन के दो सेट दाखिल किए.

बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुजीत कुमार को भाजपा केंद्रीय चयन समिति ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया. नामांकन दाखिल करने से पहले सुजीत कुमार भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप नायक से मुलाकात की.

विधानसभा में सीटों की संख्या के आधार पर ओडिशा की राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में जाएगी. हालांकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल (10 दिसंबर) है. अभी तक कांग्रेस और बीजद की ओर से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. 6 सितंबर को सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बीजद से भी इस्तीफा दे दिया था. बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए.

इससे पहले ममता मोहंता भी बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं और पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजा था. भाजपा इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सुजीत को फिर से राज्यसभा भेजने की योजना बना रही है. सुजीत कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें

90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह नया विधेयक राज्यसभा से पारित

भुवनेश्वर: सुजीत कुमार ने आज राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. सुजीत कुमार ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, वरिष्ठ विधायक जयनारायण मिश्रा और 30 विधायक प्रस्तावकों की मौजूदगी में नामांकन के दो सेट दाखिल किए.

बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुजीत कुमार को भाजपा केंद्रीय चयन समिति ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया. नामांकन दाखिल करने से पहले सुजीत कुमार भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप नायक से मुलाकात की.

विधानसभा में सीटों की संख्या के आधार पर ओडिशा की राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में जाएगी. हालांकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल (10 दिसंबर) है. अभी तक कांग्रेस और बीजद की ओर से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. 6 सितंबर को सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बीजद से भी इस्तीफा दे दिया था. बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए.

इससे पहले ममता मोहंता भी बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं और पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजा था. भाजपा इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सुजीत को फिर से राज्यसभा भेजने की योजना बना रही है. सुजीत कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें

90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह नया विधेयक राज्यसभा से पारित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.