सीतामढ़ी : बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस हर मुद्दे को उठाया, जिसके बल पर बीजेपी फिर से केन्द्र की सत्ता हासिल करना चाहती है. राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक, देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया. साथ ही बताया कि आखिर बीजेपी को ही वोट क्यों करें.
'बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार' : प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी में राजनाथ सिंह ने समझाया कि बीजेपी को ही वोट क्यों देना चाहिए? उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में बहुत सारी राजनीतिक पार्टियां हैं, सभी राजनीतिक पार्टियों में बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. आप ये कहेंगे कि हर व्यक्ति अपनी पार्टी और सरकारी की सराहना करता है. अगर कोई असहमत हो तो बताइये.
'हमारे दामन पर कोई दाग नहीं' : रक्षा मंत्री ने कहा कि 10 वर्षों का समय गुजर गया. इससे पहले की सरकारों को भी आपने केन्द्र में काम करते हुए देखा. पिछली जो भी सरकारें कांग्रेस की रही, उन सब पर कभी न कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगे. लेकिन मोदी सरकार में पिछले 10 सालों में कोई नहीं कह सकता कि हमारे दामन पर कोई दाग लगा हो.
''कांग्रेस के लोग कहते थे कि हमारी सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार मिटा देंगे. लेकिन जब-जब उनकी सरकार आई तो उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे. उनके एक केन्द्रीय मंत्री को जेल की हवा भी खानी पड़ी.''- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार
'विश्वास और भरोसे को टूटने नहीं देंगे' : रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं दावा नहीं करता कि हमारी पार्टी में गंगा स्नान करने के बाद धुले हुए लोग आते हैं. लेकिन जब हम सरकार चलाते हैं तो पूरी सावधानी बरतते हैं. जनता ने जिस भरोसे के साथ हमें ये जिम्मेदारी सौंपी है. उस विश्वास और भरोसे को किसी भी सूरत में हम टूटने नहीं देंगे.
'जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं' : राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को इसलिए समर्थन देना चाहिए, क्योंकि आपने देखा होगा कि आजाद भारत के इतिहास में नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. राजनीतिक पार्टियां भी जो चुनाव के दौरान आती हैं. तरह-तरह के आश्वासन देती हैं, घोषणा पत्र जारी करती हैं. हमारी सरकार बन जाएगी तो हम यह करेंगे, वह करेंगे. 2014 में मैं पार्टी का अध्यक्ष था, मोदी जी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि घोषणा पत्र में कोई ऐसी चीज न हो, जिसे हम पूरा नहीं कर सकें. 2019 में भी मोदी जी ने कहा कि आप ही घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी लीजिए.
'जम्मू कश्मीर 370 को हमारी सरकार ने समाप्त किया' : रक्षा मंत्री ने कहा कि आप हमारे दोनों घोषणा पत्र को देख लीजिए कि हमने जो कहा वो किया या नहीं. 1951 (जनसंघ) से अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे की चर्चा कर रहे थे कि जिस दिन हमें संसद के दोनों सदनों में स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने में दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं पाएगी. वह करके दिखाया.
ट्रिपल तलाक पर क्या बोले राजनाथ ? : हमने कहा था कि जब हमारी सरकार बन जाएगी, तब चाहे हिंदू की मां-बहन हो या मुस्लिम की मां-बहन हो, हम जैसे लोगों के लिए सबकी मां-बहन हमारी भी मां-बहन होगी. तलाक-तलाक-तलाक तीन बार बोलकर जिस तरीके से एक समुदाय के माताओं-बहनों पर जुल्म हो रहा था. दूसरा रहता तो नहीं कर पाता, लेकिन हम लोगों फैसला किया और चुटकी बजाकर तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर दिया. नागरिकता कानून बनाना था कर दिया.
राम मंदिर का किया जिक्र : राममंदिर पर राजनाथ सिंह ने कहा, मुझे याद है रामंदिर आंदोलन को लेकर जेल भी गया. जिस समय ढांचा गिराया गया था और जो गोली चली थी, जिसमें काफी सारे लोग मारे गए थे, जो पहला सत्याग्रह हुआ था. उस समय बीजेपी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उस सत्याग्रह का नेतृत्व मैंने किया था. इस पुण्य कार्य के लिए जेल गए. 1984 से कहते आ रहे थे कि जब हमारी सरकार बनेगी तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बन कर रहेगा.
''लोग कहते थे बीजेपी वाले नारा लगाते हैं, राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. लेकिन ये बीजेपी वाले तारीख नहीं बताएंगे. 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री ने की. जो हमने कहा था वो सब किया.''- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार
राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर निशाना : राजनाथ सिंह ने कहा इन मुद्दों की चर्चा मैंने इसलिए किया क्योंकि किसी भी पार्टी की विश्वसनीयता सबसे बड़ी चीज होती है. कांग्रेस पार्टी के लोग कहते थे हमारी सरकार बनाइये गरीबी को समाप्त कर देंगे. लेकिन आज नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ है कि मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 25 करोड़ लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह कर रहे थे, उस रेखा से अब वे बाहर हो गए हैं. इसे चेक कर लीजिए.
'देश की अर्थव्यवस्था में मोदी करिश्मा' : देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि, जब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बने थे, दुनिया के सारे देश अर्थव्यवस्था के आकार (धन दौलत) के मामले में भारत दुनिया के 11वें स्थान पर था. बड़ी-बड़ी फाइनेंशियल फर्मों ने कहा कि आठ वर्षों के अंदर मोदी जी ने करिश्मा कर दिया कि भारत आज 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया. इतना ही नहीं वित्तिय फर्म मार्गन स्टेनले ने कहा, 2027 तक भारत टॉप 3 में आ जाएगा.
''प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2047 आते-आते यानी आजादी के 100 वर्ष पूरे होते-होते हम भारत को दुनिया का विकसित देश बना कर दम लेंगे. पहले अतंरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता था तो हमारी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था. लेकिन आज हम सीना ठोक कर कह सकते हैं कि आज भारत की बात दुनिया कान खोल कर सुनता है कि भारत बोल क्या रहा है.''- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार
रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र : इस दौरान राजनाथ सिंह ने रूस और यूक्रेन युद्द का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब रूस और यूक्रेन में लड़ाई चल रही थी तो वहां हमारे बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. बच्चों के माता पिता ने देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि हमारे बच्चों को वहां से निकालिए. दुनिया का कोई प्रधानमंत्री जो काम नहीं कर पाए, उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया.
''पीएम मोदी ने तुरंत रूस के राष्ट्रपित पुतिन से बात की. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी से बात की. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से भी बात की. साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रूक गया और 22 हजार से अधिक की संख्या में भारत के नौजवान यूक्रेन से निकलकर बाहर आ गए.''- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार
पूर्व नौसैनिक की सजा माफ हुई : राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कतर में हमारे पूर्व नौसैनिक वहां की अदालत में किसी मामले में उन्हें फांसी की सजा दे दी. प्रधानमंत्री ने कतर के राष्ट्रपति से बात की. उसके बाद फांसी की सजा वहां के राष्ट्रपति ने माफ कर दी. कल मैं आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में था, वहां कतर से छूट कर आए नौसैनिक भी थे.
'आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा' : आखिर मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि भारत अब कमजोर नहीं रहा, आंख उठाने की कोई हिम्मत करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. मैं रक्षा मंत्री हूं, पहले, टैंक, तोप, गोले, बारूद, मिसाइल दुनिया के दूसरे देशों से आयात करते थे, लेकिन अब ये भारत की धरती पर बनते है. 20 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट, एक लाख करोड़ से ज्यादा का रक्षा उत्पादन कर रहे हैं. आज हर दृष्टि से आत्मनिर्भर बन रहा है.
ये भी पढ़ें :-
लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीट जीतकर श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि दें: मोदी