जयपुर: राजस्थान में 8 महीने में जेईएन, एसआई सहित कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने और फर्जी डिग्री के खेल का भंडाफोड़ करने वाले एसओजी-एटीएस के एडीजी विजय कुमार (वीके) सिंह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें प्रदेश की भाजपा सरकार ने एंटी चीटिंग टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी थी.
उनके नेतृत्व में एसओजी ने अब तक पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में 150 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा कर एसओजी 35 से ज्यादा ट्रेनी इंस्पेक्टर को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले वीके सिंह 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने एमटेक किया है. बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई थी.
इन 14 पुलिसकर्मियों का भी होगा सम्मान : केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी सूची के अनुसार राजस्थान एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह के अलावा एएसपी देवाराम व सतीश कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, डीएसपी दीपचंद सहारण, इंस्पेक्टर दीप्ति जोशी व जय सिंह राव, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह, मनीष चौधरी, कांस्टेबल बालूराम, प्लाटून कमांडर हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, कांस्टेबल सोराज सिंह मीना, हेड कांस्टेबल आत्मा प्रकाश खैरवाल और कांस्टेबल गुलजारी लाल को भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान से नवाजा जाएगा.