ETV Bharat / bharat

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किये रामलला के दर्शन, कहा- विकास और भव्य मंदिर से बदला अयोध्या का स्वरूप - Ayodhya news - AYODHYA NEWS

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा अपने परिवार के साथ रामलाल का दर्शन करने के लिए रविवार (7 अप्रैल 2024) को अयोध्या पहुंचे. वहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

ddd
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 4:43 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र

अयोध्या: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न कराए जाने के बाद देश और दुनिया भर से लाखों लोग अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और यहां राम मंदिर में हाजिरी लगा चुके हैं. इसी क्रम में रविवार (7 अप्रैल 2024) को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा अपने परिवार के साथ रामलाल का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे.


'राम से अन्तः संबंध कभी टूटने वाला नहीं'

इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामलला का मंदिर बन जाने के पश्चात पहली बार उनका अयोध्या में आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे निरंतर अयोध्या आने का अवसर प्राप्त होता रहा है और मंदिर आंदोलन के दौरान भी सहभागी रहने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आज हृदय में कितनी प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, जिसका वर्णन नहीं कर सकता हूं. आज राम मंदिर का प्रत्यक्ष दर्शन करूंगा. कहा कि भगवान राम से अन्तः संबंध है, यह कभी टूटने वाला नहीं है.

'अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है'

उन्होंने कहा कि अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है. यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भव्य बना है. इसने अयोध्या का स्वरूप ही बदल दिया है. यहां आने के पश्चात एक अद्भुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है. यहां के विकास को देखकर के लगा कि सर्वाधिक विश्व भर के लोग आकर राम लला का दर्शन करें.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन, बोले- आज मन प्रसन्न हो गया

ये भी पढ़ें- 1100 तांबे के कलश में सरयू जल से कराया जाएगा रामलला का अभिषेक, कर्नाटक से मंगाया गया मोती, गुलाब, कमल व सुपारी का फूल



राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र

अयोध्या: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न कराए जाने के बाद देश और दुनिया भर से लाखों लोग अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और यहां राम मंदिर में हाजिरी लगा चुके हैं. इसी क्रम में रविवार (7 अप्रैल 2024) को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा अपने परिवार के साथ रामलाल का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे.


'राम से अन्तः संबंध कभी टूटने वाला नहीं'

इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामलला का मंदिर बन जाने के पश्चात पहली बार उनका अयोध्या में आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे निरंतर अयोध्या आने का अवसर प्राप्त होता रहा है और मंदिर आंदोलन के दौरान भी सहभागी रहने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आज हृदय में कितनी प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, जिसका वर्णन नहीं कर सकता हूं. आज राम मंदिर का प्रत्यक्ष दर्शन करूंगा. कहा कि भगवान राम से अन्तः संबंध है, यह कभी टूटने वाला नहीं है.

'अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है'

उन्होंने कहा कि अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है. यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भव्य बना है. इसने अयोध्या का स्वरूप ही बदल दिया है. यहां आने के पश्चात एक अद्भुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है. यहां के विकास को देखकर के लगा कि सर्वाधिक विश्व भर के लोग आकर राम लला का दर्शन करें.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन, बोले- आज मन प्रसन्न हो गया

ये भी पढ़ें- 1100 तांबे के कलश में सरयू जल से कराया जाएगा रामलला का अभिषेक, कर्नाटक से मंगाया गया मोती, गुलाब, कमल व सुपारी का फूल



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.