जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस सेवा में OBC को मिलने वाली 5 साल की छूट को खत्म कर दिया है. सरकार के इस आदेश की जारी होने के साथी अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आदेश की कॉपी शेयर किया और सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी.
16 अप्रैल 2021 से लागू होंगे बदलाव : बता दें कि राजस्थान पुलिस सेवा (संसोधन) नियम 2024 के संबंध में कार्मिक विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश कुमार शर्मा की ओर जारी आदेश में लिखा है कि पुलिस सर्विस में ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की मिलने वाली छूट के आदेश को 16 अप्रैल 2021 से निरस्त कर दिया. यानी अब पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को मिलने वाली 5 फीसदी आरक्षण की छूट अब नहीं मिलेगी.
राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पाँच वर्ष की शिथिलता के नियम को ख़त्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है।क्या अब भी हम चुप रहे ?
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) July 19, 2024
नही,नही,नही।सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे।#हक_की_बात pic.twitter.com/euJgkOpBZk
सरकार की राजशाही सोच : राज्य सरकार के इस आदेश की जारी होने के साथ ही इस पर अब सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. कांग्रेस की विधायक हरीश चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पांच वर्ष की शिथिलता के नियम को ख़त्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है. क्या अब भी हम चुप रहे ? नही. सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे.