ETV Bharat / bharat

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह इलाज के लिए गुरुग्राम शिफ्ट, दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - मानवेंद्र सिंह सड़क हादसा

अलवर में मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह को इलाज के लिए गुरुग्राम शिफ्ट किया गया है. उनके बेटे और ड्राइवर की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पूर्व सासंद की पत्नी चित्रा सिंह का पार्थिव शरीर जोधपुर लाया गया है. इस दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

Manvendra Singh Shifted to Gurugram
Manvendra Singh Shifted to Gurugram
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:33 PM IST

कार दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज

अलवर. राजस्थान के अलवर में सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह को इलाज के लिए गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उनके बेटे और ड्राइवर को भी प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. तीनों को इलाज के लिए गुरुग्राम ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. डॉक्टर के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है. मानवेंद्र सिंह की पसलियां और एक हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि उनके बेटे के हाथ में फ्रैक्चर है और पैर में चोट लगी है.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया : इस सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मानवेंद्र सिंह की कार तेज रफ्तार से जाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरती हुई नजर आ रही है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कार मेन रोड से उतरते हुए एक डिवाइडर को पार करके दूसरे तरफ की सुरक्षा दीवार से टकरा जाती है.

शिव विधायक रविंद्र भाटी ने लिया अपडेट : मानवेंद्र सिंह के परिवार के साथ हुई सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र भाटी उनसे मिलने अलवर पहुंचे. रविंद्र भाटी ने अलवर पहुंचकर सिंह के परिवार की खैर खबर पूछी. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद और उनके परिजनों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए सभी को गुरुग्राम शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. मानवेंद्र सिंह के साथ ही उनके बेटे की भी हालत फिलहाल ठीक है.

पढ़ें. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पत्नी चित्रा सिंह का निधन

चित्रा सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर : बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल मंगलवार को एक दुर्घटना में घायल हुए थे. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया. चित्रा सिंह के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से देर रात बाद जोधपुर के लिए रवाना किया गया. चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को जोधपुर में होगा. वहीं, उनकी पुत्री भी देर रात बाद जोधपुर पहुंची थीं.

कार दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज

अलवर. राजस्थान के अलवर में सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह को इलाज के लिए गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उनके बेटे और ड्राइवर को भी प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. तीनों को इलाज के लिए गुरुग्राम ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. डॉक्टर के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है. मानवेंद्र सिंह की पसलियां और एक हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि उनके बेटे के हाथ में फ्रैक्चर है और पैर में चोट लगी है.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया : इस सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मानवेंद्र सिंह की कार तेज रफ्तार से जाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरती हुई नजर आ रही है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कार मेन रोड से उतरते हुए एक डिवाइडर को पार करके दूसरे तरफ की सुरक्षा दीवार से टकरा जाती है.

शिव विधायक रविंद्र भाटी ने लिया अपडेट : मानवेंद्र सिंह के परिवार के साथ हुई सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र भाटी उनसे मिलने अलवर पहुंचे. रविंद्र भाटी ने अलवर पहुंचकर सिंह के परिवार की खैर खबर पूछी. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद और उनके परिजनों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए सभी को गुरुग्राम शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. मानवेंद्र सिंह के साथ ही उनके बेटे की भी हालत फिलहाल ठीक है.

पढ़ें. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पत्नी चित्रा सिंह का निधन

चित्रा सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर : बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल मंगलवार को एक दुर्घटना में घायल हुए थे. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया. चित्रा सिंह के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से देर रात बाद जोधपुर के लिए रवाना किया गया. चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को जोधपुर में होगा. वहीं, उनकी पुत्री भी देर रात बाद जोधपुर पहुंची थीं.

Last Updated : Jan 31, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.