जयपुर. राजस्थान के पीयूष पवार ने फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बना ली है. इंडियन आइडल के 14वें सीजन में पीयूष पवार टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक है, जो ग्रैंड फिनाले में पहुंचे हैं. अब ग्रैंड फिनाले में जीत के लिए पीयूष पवार ने खुद राजस्थान वासियों से उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है. वहीं, उनके समर्थक राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स में जाकर और अपने सोशल मीडिया पर भी वोट की अपील कर रहे हैं.
राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले 25 वर्षीय पीयूष पवार अपनी आवाज का जादू इंडियन आइडल रियलिटी शो में बिखेर रहे हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय के म्यूजिक डिपार्टमेंट से एमए करने वाले पीयूष ने ग्रैंड फिनाले तक पहुंचाने के लिए प्रदेशवासियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि उनकी दुआओं से वो इंडियन आइडल के सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गए हैं. अब ग्रैंड फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रहे हैं, इसलिए उन्होंने सभी से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि उन्हें विनर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें. वोटिंग लाइन 25 फरवरी रात 8 बजे शुरू हो चुकी है, जो 26 फरवरी रात 8 बजे तक खुली रहेगी. इसमें प्रत्येक वोटर 500 वोट कास्ट कर सकता है. उन्होंने कहा कि उनके सपोर्ट से वो राजस्थान का नाम पूरे देश और विश्व में रोशन कर पाएंगे.
पढ़ें. मरु महोत्सव 2024 का हुआ समापन, हर्षदीप कौर के सुरों से सजी सम की शाम, गुलाबो भी जमकर थिरकीं
पीयूष के समर्थक भी अपने-अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने में जुटे हुए हैं. पीयूष के गुरु रोशन भारती की भतीजी अनीना भारती और पीयूष के समर्थक कुश शर्मा ने भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट और सपोर्ट की अपील करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छा गाते हैं. सब यही चाहते हैं कि इंडियन आइडल सीजन 2 के विनर संदीप आचार्य के बाद अब पीयूष पवार ये खिताब राजस्थान लेकर आएं. पूरे देश में राजस्थान का नाम रोशन करें. बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 14 का विनर 3 मार्च को डिक्लेअर होगा.