ETV Bharat / bharat

"भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया", राजस्थान के CM भजनलाल का कांग्रेस पर वार - Haryana Assembly Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

हरियाणा विधानसभा चुनाव में देश-प्रदेश के नेताओं की प्रचार के लिए दौड़-धूप जारी है. इस कड़ी में करनाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शिरकत की और जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. इस दौरान वो कांग्रेस पर भी जमकर बरसे.

RAJASTHAN CM VISIT IN KARNAL
RAJASTHAN CM VISIT IN KARNAL (Etv Bharat)

करनाल: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को करनाल के इंद्री में पहुंचे, जहां आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर बरसे तो वहीं केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की तारीफों के पुल भी बांधे. उन्होंने इंद्री विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप के लिए वोट मांगे.

2014 के बाद हरियाणा में हुआ परिवर्तन : भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद हरियाणा की जनता ने परिवर्तन देखा है. गरीब कल्याण योजना, विकास योजना, आतंकवाद-नक्सलवाद से छुटकारा हो या दुनिया में बढ़ता हुआ भारत का गौरव, ये सब परिवर्तन जनता ने देखा है. 2014 से पहले देश आतंकवाद से जूझ रहा था, लेकिन 2014 के बाद देश में खुशहाली आई. कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में अब लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं.

पहले नौकरी की बोली लगती थी : मुख्यमंत्री भजनलाल ने जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप को भारी मतों से जितवाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा भ्रष्टाचार की जकड़ में था. ऐसी स्थिति थी कि नौकरी की बोली लगती थी. कांग्रेस का हर घोषणापत्र उठा कर देखेंगे तो आज से 40-50 साल पहले भी वही बात कहते थे, आज भी वही बात कह रहे हैं, लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे.

इसे भी पढ़ें : "राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से आती हैं आवाजें, वो नासमझ हैं" - MP CM मोहन यादव - Mohan Yadav Visit in Dadri

कांग्रेस ने गरीबों की गरीबी नहीं देखी : मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर अनेक कल्याणकारी और विकास की योजनाएं लागू की गई. आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा हुआ. भारत का नाम विदेश में रोशन हुआ है. जिस तरह से देश में अराजकता का माहौल था और आतंकवाद हावी था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने 'गरीब हटाओ' का नारा दिया था, लेकिन आज तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने गरीबों के पास जाकर नहीं देखा और उनकी गरीबी नहीं देखी, बल्कि कांग्रेस ने गरीबी को ओर बढ़ावा दिया.

उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस कभी गरीब और देश का भला नहीं सोच सकती. पूरी तरह से कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेस के हरियाणा कार्यकाल में किस प्रकार नौकरियों में भ्रष्टाचार होता था, वो जग जाहिर है, ऐसे भ्रष्टाचारियों को भाजपा सरकार ने जेल में डालने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को बताया प्रचार मंत्री, खट्टर और मोदी की दोस्ती पर भी कसा तंज - Bhupesh Baghel on PM Modi

भाजपा कार्यकर्ता को भी तवज्जो देती है : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति, वंश और परिवार की पार्टी नहीं है, बल्कि यह तो आमजन और जनमानस की पार्टी है. इस पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता को भी तवज्जो दी जाती है. मै भी एक छोटे से परिवार से किसान का बेटा हूं और आज आप सबके सामने हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण के आधार पर भ्रष्टाचार पर चलने का काम किया. यहां के अन्नदाता को परेशान करने का काम किया. इसके अलावा गरीब किसान की जमीन सस्ते में लेकर भ्रष्टाचार किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने हर संकल्प पर खरा उतरी है. 2014 का संकल्प पत्र 2019 तक पूरा किया. 2019 तक का संकल्प पत्र 2024 तक पूरा किया और अब जो 2024 में संकल्प पत्र है वह भी अवश्य पूरा किया जाएगा. किसानों के दर्द को भाजपा अच्छी तरह जानती है और किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है.

कांग्रेस ने हर वर्ग को बहकाया : उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस हमेशा हर वर्ग को बहकाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राजनीतिक पार्टी को ही बदलने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ दें और डबल इंजन की सरकार बनाएं. हमारा देश और प्रदेश विकसित बने, इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना और चलाना जरुरी है.

करनाल: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को करनाल के इंद्री में पहुंचे, जहां आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर बरसे तो वहीं केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की तारीफों के पुल भी बांधे. उन्होंने इंद्री विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप के लिए वोट मांगे.

2014 के बाद हरियाणा में हुआ परिवर्तन : भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद हरियाणा की जनता ने परिवर्तन देखा है. गरीब कल्याण योजना, विकास योजना, आतंकवाद-नक्सलवाद से छुटकारा हो या दुनिया में बढ़ता हुआ भारत का गौरव, ये सब परिवर्तन जनता ने देखा है. 2014 से पहले देश आतंकवाद से जूझ रहा था, लेकिन 2014 के बाद देश में खुशहाली आई. कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में अब लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं.

पहले नौकरी की बोली लगती थी : मुख्यमंत्री भजनलाल ने जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप को भारी मतों से जितवाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा भ्रष्टाचार की जकड़ में था. ऐसी स्थिति थी कि नौकरी की बोली लगती थी. कांग्रेस का हर घोषणापत्र उठा कर देखेंगे तो आज से 40-50 साल पहले भी वही बात कहते थे, आज भी वही बात कह रहे हैं, लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे.

इसे भी पढ़ें : "राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से आती हैं आवाजें, वो नासमझ हैं" - MP CM मोहन यादव - Mohan Yadav Visit in Dadri

कांग्रेस ने गरीबों की गरीबी नहीं देखी : मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर अनेक कल्याणकारी और विकास की योजनाएं लागू की गई. आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा हुआ. भारत का नाम विदेश में रोशन हुआ है. जिस तरह से देश में अराजकता का माहौल था और आतंकवाद हावी था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने 'गरीब हटाओ' का नारा दिया था, लेकिन आज तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने गरीबों के पास जाकर नहीं देखा और उनकी गरीबी नहीं देखी, बल्कि कांग्रेस ने गरीबी को ओर बढ़ावा दिया.

उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस कभी गरीब और देश का भला नहीं सोच सकती. पूरी तरह से कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेस के हरियाणा कार्यकाल में किस प्रकार नौकरियों में भ्रष्टाचार होता था, वो जग जाहिर है, ऐसे भ्रष्टाचारियों को भाजपा सरकार ने जेल में डालने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को बताया प्रचार मंत्री, खट्टर और मोदी की दोस्ती पर भी कसा तंज - Bhupesh Baghel on PM Modi

भाजपा कार्यकर्ता को भी तवज्जो देती है : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति, वंश और परिवार की पार्टी नहीं है, बल्कि यह तो आमजन और जनमानस की पार्टी है. इस पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता को भी तवज्जो दी जाती है. मै भी एक छोटे से परिवार से किसान का बेटा हूं और आज आप सबके सामने हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण के आधार पर भ्रष्टाचार पर चलने का काम किया. यहां के अन्नदाता को परेशान करने का काम किया. इसके अलावा गरीब किसान की जमीन सस्ते में लेकर भ्रष्टाचार किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने हर संकल्प पर खरा उतरी है. 2014 का संकल्प पत्र 2019 तक पूरा किया. 2019 तक का संकल्प पत्र 2024 तक पूरा किया और अब जो 2024 में संकल्प पत्र है वह भी अवश्य पूरा किया जाएगा. किसानों के दर्द को भाजपा अच्छी तरह जानती है और किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है.

कांग्रेस ने हर वर्ग को बहकाया : उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस हमेशा हर वर्ग को बहकाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राजनीतिक पार्टी को ही बदलने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ दें और डबल इंजन की सरकार बनाएं. हमारा देश और प्रदेश विकसित बने, इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना और चलाना जरुरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.