ETV Bharat / bharat

राजस्थान CM का कांग्रेस पर वार, बोले- 'गरीबी हटाओ का नारा तो दिया, लेकिन गरीबों से वास्ता नहीं रखा' - Rajasthan CM Bhajanlal Sharma - RAJASTHAN CM BHAJANLAL SHARMA

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. भिवानी के तोशाम पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पर्ची-खर्ची पर युवाओं को रोजगार देती थी. वहीं, बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भी कांग्रेस को झूठ और लूट बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई ऐसा काम नहीं किया, कि जनता उन्हें वोट दे. इसलिए प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma in Haryana
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 6:29 PM IST

CM Bhajanlal Sharma in Haryana (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भिवानी पहुंचे. जहां उन्होंने तोशाम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील की. इस दौरान भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान दिए हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भारत के टुकड़े-करने वाले लोगों के पक्ष में राहुल गांधी खड़े होकर अपना आतंकवादियों से रिश्ता स्पष्ट कर रहे हैं.

हरियाणा में राजस्थान सीएम की हुंकार: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि राजस्थान व हरियाणा के युवाओं ने सैनिक रूप में धारा-370 के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. जबकि कांग्रेस की रणनीति राष्ट्र की मजबूती करना नहीं है. राजस्थान सीएम ने ये बातें भिवानी के बापोड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी की राजस्यसभा सांसद किरण चौधरी व तोशाम से प्रत्याशी श्रुति चौधरी भी मौजूद रहीं.

भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: राजस्थान सीएम ने कहा कि हरियाणा में साल 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में पर्ची-खर्ची की सरकार थी. युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी. जमीनों के घोटाले होते थे. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में गरीब कल्याण की बहुत सी योजनाएं लाकर प्रदेश व देशवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में जब बाजरे को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये मिल रहा था. तब राजस्थान की कांग्रेस सरकार में 1200 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा बिकता था. ऐसे में कांग्रेस ने किसानों के साथ हमेशा अन्याय किया है.

बीजेपी के लिए वोटिंग अपील: उन्होंने कहा कि बापोड़ा गांव सेनाध्यक्ष वीके सिंह का गांव है. इस गांव से बड़ी संख्या में सैनिक है. 40 सालों से सैनिक वन रैंक-वन-पेंशन की मांग करते आ रहे थे. इस मांग को पीएम मोदी की बीजेपी सरकार ने सैनिकों के हित में लागू करने का काम किया. इस मौके पर उन्होंने तोशाम से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी को जिताने की अपील की और बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में लाने की भी अपील की.

किरण चौधरी ने हुड्डा पर साधा निशाना: तो वहीं, बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा व उनकी टीम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के खिलाफ अभद्र व्यवहार व टिप्पणी कर अनुसूचित जातिव महिला विरोधी होने का प्रमाण दिया है. वहीं, किरण चौधरी ने राव दान सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले किए हैं. इसी के चलते उनकी प्रॉपर्टी को जांच एजेंसियों ने सील किया है.

ये भी पढ़ें: अहीरों की धरती पर गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस ने सेना का अपमान किया, राहुल गांधी अफवाह फैलाते हैं, क्या उन्हें MSP का फुल फॉर्म पता है? - Amit Shah Rally in Rewari

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर का हुड्डा पिता-पुत्र पर हमला, बोले- 'अपने बेटे को सेट करने के लिए प्रदेश को किया अपसेट' - Anurag Thakur on Bhupinder Hooda

CM Bhajanlal Sharma in Haryana (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भिवानी पहुंचे. जहां उन्होंने तोशाम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील की. इस दौरान भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान दिए हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भारत के टुकड़े-करने वाले लोगों के पक्ष में राहुल गांधी खड़े होकर अपना आतंकवादियों से रिश्ता स्पष्ट कर रहे हैं.

हरियाणा में राजस्थान सीएम की हुंकार: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि राजस्थान व हरियाणा के युवाओं ने सैनिक रूप में धारा-370 के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. जबकि कांग्रेस की रणनीति राष्ट्र की मजबूती करना नहीं है. राजस्थान सीएम ने ये बातें भिवानी के बापोड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी की राजस्यसभा सांसद किरण चौधरी व तोशाम से प्रत्याशी श्रुति चौधरी भी मौजूद रहीं.

भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: राजस्थान सीएम ने कहा कि हरियाणा में साल 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में पर्ची-खर्ची की सरकार थी. युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी. जमीनों के घोटाले होते थे. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में गरीब कल्याण की बहुत सी योजनाएं लाकर प्रदेश व देशवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में जब बाजरे को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये मिल रहा था. तब राजस्थान की कांग्रेस सरकार में 1200 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा बिकता था. ऐसे में कांग्रेस ने किसानों के साथ हमेशा अन्याय किया है.

बीजेपी के लिए वोटिंग अपील: उन्होंने कहा कि बापोड़ा गांव सेनाध्यक्ष वीके सिंह का गांव है. इस गांव से बड़ी संख्या में सैनिक है. 40 सालों से सैनिक वन रैंक-वन-पेंशन की मांग करते आ रहे थे. इस मांग को पीएम मोदी की बीजेपी सरकार ने सैनिकों के हित में लागू करने का काम किया. इस मौके पर उन्होंने तोशाम से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी को जिताने की अपील की और बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में लाने की भी अपील की.

किरण चौधरी ने हुड्डा पर साधा निशाना: तो वहीं, बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा व उनकी टीम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के खिलाफ अभद्र व्यवहार व टिप्पणी कर अनुसूचित जातिव महिला विरोधी होने का प्रमाण दिया है. वहीं, किरण चौधरी ने राव दान सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले किए हैं. इसी के चलते उनकी प्रॉपर्टी को जांच एजेंसियों ने सील किया है.

ये भी पढ़ें: अहीरों की धरती पर गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस ने सेना का अपमान किया, राहुल गांधी अफवाह फैलाते हैं, क्या उन्हें MSP का फुल फॉर्म पता है? - Amit Shah Rally in Rewari

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर का हुड्डा पिता-पुत्र पर हमला, बोले- 'अपने बेटे को सेट करने के लिए प्रदेश को किया अपसेट' - Anurag Thakur on Bhupinder Hooda

Last Updated : Sep 27, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.