जयपुर: लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की खराब परफॉर्मेंस का अब असर दिखने लगा है. परिणाम के लगभग डेढ़ महीने बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश आलाकमान से कर दी है. बताया जा रहा है कि सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की खराब परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला लिया है, हालांकि अभी तक इस्तीफे की पेशकश के कारणों का अधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है.
दो दिन पहले की पेशकश : बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश 2 दिन पहले ही कर चुके हैं. जोशी पिछले तीन दिन से दिल्ली में हैं और दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मिले भी थे. बता दें कि जोशी ने इससे पहले भी विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे, लेकिन आलाकमान ने उन्हें लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी देते हुए इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था.
उपचुनाव से पहले सीपी जोशी की इस पेशकश को बड़ी हलचल के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि जिस तरह से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की उसके बाद सियासी गलियारों में और भी अलग तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. बताया यह भी जा रहा है कि सीपी जोशी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी के शेष नेतृत्व ने सीएम भजनलाल शर्मा से भी फीडबैक लिया है.