ETV Bharat / bharat

CCPL FINAL 2024 में Raipur Rhinos बना चैंपियन, बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराया - CCPL final 2024 - CCPL FINAL 2024

Raipur Rhinos Winner, CCPL FINAL 2024, Raipur Rhinos, Bilaspur Bulls छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 की तरफ से CCPL 2024 का आयोजन 7 जून से किया गया. 16 जून रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें Raipur Rhinos विनर रहा. रायपुर राइनोज ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से मात दी.

CCPL FINAL 2024
रायपुर राइनोज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:15 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में CCPL 2024 का फाइनल मैच काफी रोमांचक भरा रहा. टॉस जीतकर रायपुर राइनोज ने पहले फील्डिंग चुना. बिलासपुर बुल्स ने बैटिंग करते हुए 156 रन बनाए.

बिलासपुर बुल्स ने की पहले बैटिंग: Bilaspur Bulls ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. बिलासपुर बुल्स की ओर से अभिजित ताह ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. अनुराग मिश्रा ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. रुद्र प्रताप और इरफान ने 1-1 विकेट लिए.

रायपुर राइनोज ने 8 विकेट से जीता मैच: लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर राइनोज ने 16.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया. अनुज तिवारी ने नाबाद 65 रन बनाए. हर्ष शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली. रायपुर रायनोस की ओर से आशीष चौहान ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मयंक यादव ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.

सीसीपीएल 2024 के परफेक्ट प्लेयर: रायपुर राइनोज के अनुज तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. हर्ष शर्मा को सुपर स्टॉकर से नवाजा गया. बिलासपुर बुल्स के अभिजीत ताह को पूरे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स मारने का तमगा हासिल हुआ. अमनदीप खरे को परफेक्ट कैच के लिए इनाम मिला.

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन 7 जून से किया गया. इस लीग में 6 टीमें शामिल हुई. बस्तर बाइसंस और रायगढ़ लॉयन्स बाहर हो गए जिसके बाद बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ. रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ. दोनों सेमीफाइनल में बाजी मारकर रायपुर और बिलासपुर फाइनल में पहुंचे. 16 जून को सीसीपीएल फाइनल 2024 में रायपुर राइनोज ने जीत हासिल की.

Raipur Rhinos ने जीता CCPL FINAL 2024, बिलासपुर बुल्स को मिली 8 विकेट से हार - CCPL 2024 FINAL
सीसीपीएल फाइनल 2024: बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज में हुआ रोमांचक मैच, रायपुर ने जीती बाजी - CCPL final match
छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी का असर, स्कूलों की छुट्टियां बढाई गई, अब 26 जून को खुलेंगे स्कूल - Chhattisgarh school holidays

रायपुर: राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में CCPL 2024 का फाइनल मैच काफी रोमांचक भरा रहा. टॉस जीतकर रायपुर राइनोज ने पहले फील्डिंग चुना. बिलासपुर बुल्स ने बैटिंग करते हुए 156 रन बनाए.

बिलासपुर बुल्स ने की पहले बैटिंग: Bilaspur Bulls ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. बिलासपुर बुल्स की ओर से अभिजित ताह ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. अनुराग मिश्रा ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. रुद्र प्रताप और इरफान ने 1-1 विकेट लिए.

रायपुर राइनोज ने 8 विकेट से जीता मैच: लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर राइनोज ने 16.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया. अनुज तिवारी ने नाबाद 65 रन बनाए. हर्ष शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली. रायपुर रायनोस की ओर से आशीष चौहान ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मयंक यादव ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.

सीसीपीएल 2024 के परफेक्ट प्लेयर: रायपुर राइनोज के अनुज तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. हर्ष शर्मा को सुपर स्टॉकर से नवाजा गया. बिलासपुर बुल्स के अभिजीत ताह को पूरे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स मारने का तमगा हासिल हुआ. अमनदीप खरे को परफेक्ट कैच के लिए इनाम मिला.

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन 7 जून से किया गया. इस लीग में 6 टीमें शामिल हुई. बस्तर बाइसंस और रायगढ़ लॉयन्स बाहर हो गए जिसके बाद बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ. रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ. दोनों सेमीफाइनल में बाजी मारकर रायपुर और बिलासपुर फाइनल में पहुंचे. 16 जून को सीसीपीएल फाइनल 2024 में रायपुर राइनोज ने जीत हासिल की.

Raipur Rhinos ने जीता CCPL FINAL 2024, बिलासपुर बुल्स को मिली 8 विकेट से हार - CCPL 2024 FINAL
सीसीपीएल फाइनल 2024: बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज में हुआ रोमांचक मैच, रायपुर ने जीती बाजी - CCPL final match
छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी का असर, स्कूलों की छुट्टियां बढाई गई, अब 26 जून को खुलेंगे स्कूल - Chhattisgarh school holidays
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.