Indian Meteorological Department: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि 27-28 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की स्पीड 40-50 किमी प्रति घंटे रह सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है कि 27 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इस बीच दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव के बाद बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश भी हुई.
दिल्ली में 40 डिग्री का पार पहुंचा पारा
बारिश के चलते लोगों चिलचिलाती गर्मी और बढ़ते तापमान से राहत मिली और कुछ देर के लिए तापमान में गिरावट आई, लेकिन मौसम में बदलाव के बावजूद दिल्ली में शुक्रवार को पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
शुरू हो सकती है प्री-मानसून बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले हफ्तों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है. वहीं, जून के मध्य से बारिश के मौसम की शुरुआत होने की संभावना है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
उत्तर-पूर्व में 27-30 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट आंधी, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश होने की उम्मीद है.
इन इलाकों में हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. ऐसे में अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमालयी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हेट वेव देखने को मिल सकती है.
वहीं, बिहार, झारखंड, रायसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान लू चलने की संभावना है, जबकि केरल और माहे में 27-28 अप्रैल के दौरान, कोंकण में 27-29 अप्रैल के दौरान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 28-30 अप्रैल के दौरान लू चलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- दक्षिण भारत में जल संकट, जलाशयों का स्तर घटकर 17 फीसदी रह गया : सीडब्ल्यूसी