ETV Bharat / bharat

रायबरेली से राहुल ने भरा पर्चा; AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- BJP पब्लिक मुद्दों पर करे बात - Rahul Gandhi file nomination - RAHUL GANDHI FILE NOMINATION

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस बीच, सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सीटों पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए.

राहुल गांधी
राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 10:20 AM IST

Updated : May 3, 2024, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस बीच, सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सीटों पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए. रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "भारत गठबंधन की दो सीटें अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के पास आई हैं. वे किस सीट से किसे मैदान में उतारेंगे?"

कांग्रेस का यह अपना आकलन है.'' भारद्वाज का कहना है कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है, इसके बारे में कोई भी पूछ सकता है. कांग्रेस भी यह पूछ सकती है कि प्रधानमंत्री दक्षिण भारत से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन ये सारी चीजें पूरे चुनाव और उसके मुद्दों को कमजोर कर देंगी. इसलिए भाजपा को सीट पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर ध्यान देनी चाहिए.

राहुल गांधी को रायबरेली तो किशोरी लाल को अमेठी से मिला टिकट

दरअसल, पार्टी ने उनका नाम अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली से फाइनल किया है. पहले यह चर्चा थी कि इस सीट से प्रियंका गांधी लड़ेंगी और राहुल गांधी अमेठी से ही लड़ेंगे. हालांकि दो दिनों से प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने की खबरें सामने आने लगी थीं. शुक्रवार सुबह ही राहुल गांधी का नाम फाइनल हुआ और वो मां सोनिया गांधी के साथ दिल्ली से रवाना हो गए. अमेठी होते हुए रायबरेली पहुंचने का उनका शेड्यूल तय है. अमेठी में फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो पार्टी दफ्तर गए. यहीं से रायबरेली जाने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें : निजीकरण को 'आँख बंद करके' लागू कर मोदी सरकार आरक्षण 'छीन' रही है: राहुल गांधी

वहीं, अमेठी सीट पर किसे टिकट दिया जाएगा, इस पर भी अब नाम साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को अमेठी के लिए चुना गया है. वहीं, भाजपा ने अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. पिछली बार चुनाव में स्मृति ईरानी ने इसी सीट से जीत हासिल किया था. जबकि विपक्ष में खड़े राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों रायबरेली और अमेठी सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें : 'रिजर्वेशन का समर्थन करता है RSS', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत, राहुल गांधी ने किया पलटवार

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस बीच, सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सीटों पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए. रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "भारत गठबंधन की दो सीटें अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के पास आई हैं. वे किस सीट से किसे मैदान में उतारेंगे?"

कांग्रेस का यह अपना आकलन है.'' भारद्वाज का कहना है कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है, इसके बारे में कोई भी पूछ सकता है. कांग्रेस भी यह पूछ सकती है कि प्रधानमंत्री दक्षिण भारत से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन ये सारी चीजें पूरे चुनाव और उसके मुद्दों को कमजोर कर देंगी. इसलिए भाजपा को सीट पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर ध्यान देनी चाहिए.

राहुल गांधी को रायबरेली तो किशोरी लाल को अमेठी से मिला टिकट

दरअसल, पार्टी ने उनका नाम अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली से फाइनल किया है. पहले यह चर्चा थी कि इस सीट से प्रियंका गांधी लड़ेंगी और राहुल गांधी अमेठी से ही लड़ेंगे. हालांकि दो दिनों से प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने की खबरें सामने आने लगी थीं. शुक्रवार सुबह ही राहुल गांधी का नाम फाइनल हुआ और वो मां सोनिया गांधी के साथ दिल्ली से रवाना हो गए. अमेठी होते हुए रायबरेली पहुंचने का उनका शेड्यूल तय है. अमेठी में फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो पार्टी दफ्तर गए. यहीं से रायबरेली जाने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें : निजीकरण को 'आँख बंद करके' लागू कर मोदी सरकार आरक्षण 'छीन' रही है: राहुल गांधी

वहीं, अमेठी सीट पर किसे टिकट दिया जाएगा, इस पर भी अब नाम साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को अमेठी के लिए चुना गया है. वहीं, भाजपा ने अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. पिछली बार चुनाव में स्मृति ईरानी ने इसी सीट से जीत हासिल किया था. जबकि विपक्ष में खड़े राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों रायबरेली और अमेठी सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें : 'रिजर्वेशन का समर्थन करता है RSS', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत, राहुल गांधी ने किया पलटवार

Last Updated : May 3, 2024, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.