ETV Bharat / bharat

Watch Video: 'मोदी जी 'नर्भसा' गए हैं' लंच के टेबल पर राहुल गांधी, तेजस्वी और मीसा की चुनावी गपशप - Rahul Tejashwi On PM Modi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 12:39 PM IST

Rahul Tejashwi On PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार में थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती के साथ लंच के टेबल पर पीएम मोदी पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "मोदी जी ‘नर्भसा’ गए हैं और जनता उनसे उकता गई है. जैसा तेजस्वी जी ने कहा, अब भारत की जनता उनको भगा रही है- फटाफट फटाफट फटाफट!"

राहुल तेजस्वी और मीसा की गपशप
राहुल तेजस्वी और मीसा की गपशप (सोशल मीडिया इंस्टाग्राम)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण बचा है. बिहार की 8 सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को मतदान है. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर थे. उन्होंने एक के बाद एक तीन रैलियां की. राहुल गांधी ने सोशल साइट इंस्टाग्राम में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती से चर्चा कर रहे हैं.

राहुल गांधी की तेजस्वी-मीसा से पीएम मोदी पर चर्चा: वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती तीनों खाना खा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल में दिए गए बायोलॉजिकल वाले बयान को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव से चर्चा करते दिख रहे हैं. राहुल गांधी तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे हैं कि ये (पीएम मोदी) जो कह रहे हैं कि भगवान का काम करता हूं, ये नर्वसनेस है. राहुल गांधी तेजस्वी से सवाल कर रहे हैं कि बिहार के चुनाव में आपको क्या लग रहा है?

कुछ इस अंदाज में तेजस्वी ने दिया जवाब:: इस सवाल पर तेजस्वी यादव वीडियो में खाते हुए जवाब देते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि शुरू से ही मैं कहता रहा हूं कि चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा.

'मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं': आगे राहुल गांधी कहते हैं, है ना...यूपी में और बिहार में. इस पर तेजस्वी कहते हैं यह बहुत आसान नहीं, लोग काम देखना चाहते हैं. 10 साल मौका दिया लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया. लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं.

'नैचुरली, बिल्कुल बिना झिझक के'- राहुल गांधी: इस पर राहुल गांधी जवाब देते हैं कि नॉनस्टॉप झूठ बोलते हैं. नैचुरली, बिल्कुल बिना झिझक के, कंफर्टेबली. वहीं मीसा भारती ने कहा कि बिना सोचे समझे बोलते हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि इनका जो नॉर्मल कैंपेनिंग होता है, वो चल नहीं रहा है बिल्कुल और हमारी बात वो बोल रहे हैं.

'उनको जनता भगा रही है फटाफट...': तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में उनका कोई कनेक्ट बेस नहीं है. न कोई भीड़ होती है, न कुछ होता है, अब लोग ऊब चुके हैं. देश की जनता मोदी जी को भगा रही है फटाफट फटाफट फटाफट.

बिहार में राहुल गांधी की रैली: सोमवार को राहुल गांधी ने पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित के पक्ष में प्रचार किया. वहीं पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती और सीपीआई माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा. बख्तियारपुर में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. वहीं सोशल मीडिया का भी खूब सहारा लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

आखिरी रण में पलट गई पूरी बाजी! बिहार की 8 सीटों पर दिलचस्प हुई लड़ाई, जानें कौन किस पर भारी - bihar seventh phase

गिरते-गिरते बचे राहुल गांधी, मीसा भारती ने थामा हाथ, देखिए कैसे पालीगंज में सभा के दौरान धंसने लगा मंच - Rahul Gandhi Stage Collapses

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण बचा है. बिहार की 8 सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को मतदान है. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर थे. उन्होंने एक के बाद एक तीन रैलियां की. राहुल गांधी ने सोशल साइट इंस्टाग्राम में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती से चर्चा कर रहे हैं.

राहुल गांधी की तेजस्वी-मीसा से पीएम मोदी पर चर्चा: वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती तीनों खाना खा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल में दिए गए बायोलॉजिकल वाले बयान को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव से चर्चा करते दिख रहे हैं. राहुल गांधी तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे हैं कि ये (पीएम मोदी) जो कह रहे हैं कि भगवान का काम करता हूं, ये नर्वसनेस है. राहुल गांधी तेजस्वी से सवाल कर रहे हैं कि बिहार के चुनाव में आपको क्या लग रहा है?

कुछ इस अंदाज में तेजस्वी ने दिया जवाब:: इस सवाल पर तेजस्वी यादव वीडियो में खाते हुए जवाब देते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि शुरू से ही मैं कहता रहा हूं कि चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा.

'मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं': आगे राहुल गांधी कहते हैं, है ना...यूपी में और बिहार में. इस पर तेजस्वी कहते हैं यह बहुत आसान नहीं, लोग काम देखना चाहते हैं. 10 साल मौका दिया लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया. लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं.

'नैचुरली, बिल्कुल बिना झिझक के'- राहुल गांधी: इस पर राहुल गांधी जवाब देते हैं कि नॉनस्टॉप झूठ बोलते हैं. नैचुरली, बिल्कुल बिना झिझक के, कंफर्टेबली. वहीं मीसा भारती ने कहा कि बिना सोचे समझे बोलते हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि इनका जो नॉर्मल कैंपेनिंग होता है, वो चल नहीं रहा है बिल्कुल और हमारी बात वो बोल रहे हैं.

'उनको जनता भगा रही है फटाफट...': तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में उनका कोई कनेक्ट बेस नहीं है. न कोई भीड़ होती है, न कुछ होता है, अब लोग ऊब चुके हैं. देश की जनता मोदी जी को भगा रही है फटाफट फटाफट फटाफट.

बिहार में राहुल गांधी की रैली: सोमवार को राहुल गांधी ने पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित के पक्ष में प्रचार किया. वहीं पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती और सीपीआई माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा. बख्तियारपुर में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. वहीं सोशल मीडिया का भी खूब सहारा लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

आखिरी रण में पलट गई पूरी बाजी! बिहार की 8 सीटों पर दिलचस्प हुई लड़ाई, जानें कौन किस पर भारी - bihar seventh phase

गिरते-गिरते बचे राहुल गांधी, मीसा भारती ने थामा हाथ, देखिए कैसे पालीगंज में सभा के दौरान धंसने लगा मंच - Rahul Gandhi Stage Collapses

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.