नई दिल्ली: लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के जीटीबी नगर में श्रमिकों के साथ मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने श्रमिकों के साथ बैठे नजर आए और उनसे कई सारी बात की. साथ ही उन्होंने इस दौरान मजदूरों के साथ फावड़ा भी चलाया. इसकी तस्वीरें, कांग्रेस के एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई हैं.
अपनों के बीच जननायक
— Congress (@INCIndia) July 4, 2024
📍 दिल्ली pic.twitter.com/BFQBU512Oj
तस्वीरों में राहुल गांधी श्रमिक लोगों के साथ उनका हाथ पकड़कर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में वह किसी मजदूर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस के एक्स हैंडल से लिखा गया- आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है.
मेहनतकश श्रमिकों के साथ जननायक ✊ pic.twitter.com/iEcUNnJbEO
— Congress (@INCIndia) July 4, 2024
यह भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 22 के एक मंदिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लोगों में आक्रोश
ऐसा पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी लोगों के बीच अचानक पहुंचे हों. पिछले साल सितंबर माह में वह दिल्ली के फर्नीचर मार्केट पहुंचे थे, जहां उन्होंने फर्नीचर बनाने वाले लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने फर्नीचर बनाने पर भी हाथ आजमाया था और बढ़ई लोगों की जमकर तारीफ भी की थी. गौरतलब है कि राहुल गांधी हाल ही में हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान को लेकर चर्चा में आए थे, जिसके बाद उनको कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा था.
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
— Congress (@INCIndia) July 4, 2024
ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/MZ1Wea7jAW
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर मचा घमासान, दिल्ली में सड़कों पर उतरे भाजपा नेता