भागलपुर : भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के प्रचार के लिए राहुल गांधी भागलपुर आए. उनके साथ मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे. राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा नहीं आने वाली. वहीं अग्निवीर योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला.
'ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है' : भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने रैली के जरिए सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. आरएसएस और बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. पूरे देश में कुछ ही लोग हैं जिनके पास पूरे हिन्दुस्तान का पैसा रखा हुआ है. नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है.
'बीजेपी को इस बार 150 सीटें नहीं मिलेंगी' : राहुल गांधी ने इस चुनावी सभा में दावा किया कि इस बार बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली. इसलिए बीजेपी चाहे कितने भी दावे कर ले 150 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगी. 22-25 उद्योगपतियों का पैसा नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. हमारी सरकार बनेगी तो जितना अमीरों का माफ हुआ है हम गरीबों का लोन माफ करेंगे. हमारी सरकार आएगी तो साल का एक लाख और महीने का 8500 रुपए उसके बैंक खाते में कांग्रेस पार्टी डालेगी.
''नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का धन पूंजीपतियों को पकड़ाते हैं, अडानी को हिन्दुतान का एयरपोर्ट, पोर्ट, सोलर पावर, डिफेंस सब अडानी को दे दिया है. इस बार भाजपा को 150 से ज्यादा नहीं मिलने वाली है. हमारा गठबंधन क्या करेगा बताता हूं, मोदी ने 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्जा माफ किया, हम इतना ही धन गरीबों को बांटेंगे और परिवार की महिला सदस्य को 1-1 लाख रुपए खटाखट अकाउंट में देंगे''- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
हर परिवार की महिला को देंगे 1 लाख रुपए : मोदी सरकार ने जितना रुपया पूंजीपतियों को दिया उतनी रकम हम गरीब परिवारों को देंगे. परिवार की एक महिला सदस्य के नाम पर 1 लाख रुपए सालाना बैंक अकाउंट मे देगे और खटाखट अकाउंट में पैसा आएगा. हिन्दुस्तान बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. यहां के युवाओं में इतनी बेरोजगारी है कि 7-8 घंटे इस्टाग्राम फेसबुक चलते हैं.
ये भी पढ़ें-
- लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े - Lok Sabha Election 2024
- बिहार में 2019 के मुकाबले 5.24% मतदान कम, बोले निर्वाचन पदाधिकारी- 'लू के चलते कम हुआ वोट' - Lok Sabha Election 2024
- वोटिंग प्रतिशत में गिरावट ने सभी दलों की बढ़ाई चिंता, कम मत प्रतिशत से किसको फायदा ? - lok sabha election 2024
- 'बाप बाप होता है.. घमंडी बेटे को गया की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया' - Jitan Ram Manjhi