रांची: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रांची से खूंटी जिले के लिए निकल गयी है. आज सुबह रामगढ़ जिले से रांची जिले में प्रवेश कर राहुल गांधी ने अमर शहीद शेख भिखारी के शहादत स्थल पर माल्यार्पण के साथ किया. रांची पहुंचने पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत हजारों की संख्या में लोगों ने बेहद गर्मजोशी के साथ किया. झंडा बैनर और होर्डिंग से पटे राजधानी में राहुल गांधी ने जगह जगह पर रुककर लोगों के बीच संवाद किया. वहीं कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन आवास पर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की.
HEC के शहीद मैदान में की जनसभा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी ने HEC परिसर के शहीद मैदान में हजारों लोगों की उपस्थिति में जनसभा की. उन्होंने इस जनसभा में जहां HEC की वर्तमान स्थिति के लिए केंद्र की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने तिनका-तिनका जोड़कर आजादी के बाद से लेकर 2014 तक जो पब्लिक सेक्टर को खड़ा किया था, उसे एक-एक कर बेच देने की साजिश रची जा रही है. कांग्रेस इसका विरोध जारी रखेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि धर्म और जाति के नाम और आपस में लड़ाकर चुपके से आम जनता की जेब से पैसा लेकर अम्बानी-अडानी के पॉकेट में डालने की नीति मोदी सरकार की है.
राहुल गांधी ने जनसभा में पहुंचे लोगों को डरो मत का मंत्र देते हुए कहा कि झारखंड में महागठबंधन की मजबूत और लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गयी. केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर हर उस प्रदेश में यह किया जा रहा है जहां विपक्ष की सरकार है. लेकिन झारखंड में महागठबंधन की चट्टानी एकता से सरकार बच गयी. राहुल गांधी ने कहा कि दरअसल भाजपा को एक युवा और तेजतर्रार आदिवासी मुख्यमंत्री पच नहीं रहा था इसलिए एक साजिश रची गयी.
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह अलग सरना धर्म कोड की मांग का समर्थन करते हैं और जब उनकी सरकार बनी तो वह इसे लागू भी कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जातीय गणना बहुत जरूरी है और वह इसकी मांग जारी रखेंगे. आज की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और सत्ताधारी दल के विधायक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में रूके राहुल गांधी, शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को किया नमन
रामगढ़ में राहुल गांधी का अलग अंदाजः बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो, छात्रों ने गुलाब देकर जताया प्यार
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची रामगढ़, राहुल गांधी को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़