ETV Bharat / bharat

गोड्डा में रिपोर्टर की भूमिका में दिखे राहुल गांधी, मीडिया पर तंज कसते हुए आम लोगों से पूछे सवाल - Rahul Gandhi Nyay Yatra

Rahul Gandhi posed as reporter. गोड्डा में राहुल गांधी एक रिपोर्टर की भूमिका में दिखे. उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए मीडिया को बीजेपी और अडाणी का तंत्र बताया. वहीं उन्होंने आम लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं.

Reporter Rahul Gandhi
Reporter Rahul Gandhi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 4:04 PM IST

रिपोर्टर राहुल गांधी

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक तरफ जहां राहुल गांधी ने मीडिया पर हमला बोला और उसे अडानी और बीजेपी का तंत्र बताया. वहीं दूसरी तरफ वे खुद रिपोर्टर की भूमिका में आ गये और आम लोगों से सवाल पूछने लगे. उन्होंने एक महिला से पूछा कि आप महिला हैं बताइए आपको किस तरह की परेशानी है? आप केंद्र सरकार की नीतियों से कितनी खुश हैं?

युवाओं से पूछे रोजगार से जुड़े सवाल: वहीं युवाओं से राहुल गांधी ने पूछा कि उन्हें रोजगार मिला या नहीं? उनके सवाल पर फिर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये. राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आम लोगों से महंगाई पर सवाल पूछे, साथ ही अडानी और अंबानी से जुड़े सवाल भी पूछे. गौरतलब है कि गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट है. आरोप है कि उत्पादित बिजली बांग्लादेश जाती है. जब उन्होंने लोगों से पूछा तो लोगों ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है.

किसानों से भी सुनीं समस्याएं: इसके बाद उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं भी सुनीं. किसानों ने कहा कि उन्हें उनकी फसलों का दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे कर्ज के बोझ तले दबे हैं और कर्ज माफ किया जाना चाहिए. ऐसे में राहुल गांधी ने भीड़ से अपील की कि वे उनके सामने आकर अपनी समस्याएं रखें और सीधे बात भी करें.

यह भी पढ़ें: गोड्डा में गरजे राहुल, कहा- ईडी व सीबीआई के सहारे भाजपा कर रही थी सरकार की चोरी, हमने इसे रोका

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची गोड्डा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें: झारखंड राजद को लालू और तेजस्वी का निर्देश, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हों शामिल

रिपोर्टर राहुल गांधी

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक तरफ जहां राहुल गांधी ने मीडिया पर हमला बोला और उसे अडानी और बीजेपी का तंत्र बताया. वहीं दूसरी तरफ वे खुद रिपोर्टर की भूमिका में आ गये और आम लोगों से सवाल पूछने लगे. उन्होंने एक महिला से पूछा कि आप महिला हैं बताइए आपको किस तरह की परेशानी है? आप केंद्र सरकार की नीतियों से कितनी खुश हैं?

युवाओं से पूछे रोजगार से जुड़े सवाल: वहीं युवाओं से राहुल गांधी ने पूछा कि उन्हें रोजगार मिला या नहीं? उनके सवाल पर फिर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये. राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आम लोगों से महंगाई पर सवाल पूछे, साथ ही अडानी और अंबानी से जुड़े सवाल भी पूछे. गौरतलब है कि गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट है. आरोप है कि उत्पादित बिजली बांग्लादेश जाती है. जब उन्होंने लोगों से पूछा तो लोगों ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है.

किसानों से भी सुनीं समस्याएं: इसके बाद उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं भी सुनीं. किसानों ने कहा कि उन्हें उनकी फसलों का दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे कर्ज के बोझ तले दबे हैं और कर्ज माफ किया जाना चाहिए. ऐसे में राहुल गांधी ने भीड़ से अपील की कि वे उनके सामने आकर अपनी समस्याएं रखें और सीधे बात भी करें.

यह भी पढ़ें: गोड्डा में गरजे राहुल, कहा- ईडी व सीबीआई के सहारे भाजपा कर रही थी सरकार की चोरी, हमने इसे रोका

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची गोड्डा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें: झारखंड राजद को लालू और तेजस्वी का निर्देश, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हों शामिल

Last Updated : Feb 3, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.