नई दिल्ली : अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रिजर्वेशन पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर भाजपा समेत कई पार्टियां हमलावर हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म होगी, हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं है.
STORY | We will think of scrapping reservation when India is a fair place: Rahul Gandhi (@RahulGandhi)
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2024
READ: https://t.co/YFI3ZwOKQD
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/usfRm3uE1d
दरअसल, उनसे किसी छात्र ने पूछा था कि भारत में कब तक आरक्षण जारी रहेगा और क्या कांग्रेस इसे खत्म करने के बारे में सोचेगी या नहीं. राहुल गांधी इस सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन जब भी रिजर्वेशन के लिहाज से निष्पक्षता होगी, तो पार्टी इसके बारे में सोचेगी.
राहुल गांधी ने कहा, "जब भारत में निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे, अभी भारत इसके लिए निष्पक्ष जगह नहीं है." उनके बयान पर भाजपा और बसपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने का लंबे समय से षडयंत्र रच रही है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लोगों को राहुल गांधी के इस नाटक से सावधान रहना चाहिए.
5. कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वजह से ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि जब तक जातिवाद समूल रूप से नष्ट नहीं हो जाता है, तब तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था जारी रहनी चाहिए.
राहुल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमने बिजनेस लीडर की सूची देखी, उसमें कोई भी न तो दलित है, न आदिवासी और न ही कोई ओबीसी. जबकि ये लोग आबादी के 50 फीसदी हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण एकमात्र समाधान नहीं है, और भी माध्यम हैं.
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "संविधान बचाने का दावा करने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि जब हालात होंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. आरक्षण के प्रति राहुल गांधी का पूर्वाग्रह अमेरिका में प्रचुर मात्रा में दिखाई दिया है... उनके बयान गलत नहीं थे."
#WATCH | Delhi | BJP leader Ravi Shankar Prasad says, " ...rahul gandhi, who claimed to save the constitution, has said that if they will scrap reservation when the conditions so warrant. the prejudice against reservation rahul gandhi has in abundance has been reflected in… pic.twitter.com/2hbqQvCZ8M
— ANI (@ANI) September 10, 2024
इससे पहले राहुल गांधी ने कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि अब कोई भी जाति जनगणना की उपेक्षा नहीं कर सकता है.
राहुल ने कहा कि जाति जनगणना के जरिए कांग्रेस पार्टी समाज के पिछड़े हुए लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाना चाहती है.
ये भी पढ़ें : 'क्या भारत में सिख पगड़ी पहन सकते हैं', अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर विवाद, BJP ने दी चुनौती