ETV Bharat / bharat

'क्या कांग्रेस रिजर्वेशन खत्म कर सकती है', क्या बोले राहुल और भाजपा-बसपा ने क्या दिया जवाब, जानें - Rahul Gandhi on Reservation

क्या कांग्रेस पार्टी कभी रिजर्वेशन खत्म करने पर विचार कर सकती है, इसका जवाब राहुल गांधी ने क्या दिया. राहुल के जवाब पर बसपा और भाजपा खूब बरसी. पढ़ें पूरी खबर.

Rahul Gandhi
प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2024, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रिजर्वेशन पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर भाजपा समेत कई पार्टियां हमलावर हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म होगी, हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं है.

दरअसल, उनसे किसी छात्र ने पूछा था कि भारत में कब तक आरक्षण जारी रहेगा और क्या कांग्रेस इसे खत्म करने के बारे में सोचेगी या नहीं. राहुल गांधी इस सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन जब भी रिजर्वेशन के लिहाज से निष्पक्षता होगी, तो पार्टी इसके बारे में सोचेगी.

राहुल गांधी ने कहा, "जब भारत में निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे, अभी भारत इसके लिए निष्पक्ष जगह नहीं है." उनके बयान पर भाजपा और बसपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने का लंबे समय से षडयंत्र रच रही है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लोगों को राहुल गांधी के इस नाटक से सावधान रहना चाहिए.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वजह से ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि जब तक जातिवाद समूल रूप से नष्ट नहीं हो जाता है, तब तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था जारी रहनी चाहिए.

राहुल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमने बिजनेस लीडर की सूची देखी, उसमें कोई भी न तो दलित है, न आदिवासी और न ही कोई ओबीसी. जबकि ये लोग आबादी के 50 फीसदी हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण एकमात्र समाधान नहीं है, और भी माध्यम हैं.

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "संविधान बचाने का दावा करने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि जब हालात होंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. आरक्षण के प्रति राहुल गांधी का पूर्वाग्रह अमेरिका में प्रचुर मात्रा में दिखाई दिया है... उनके बयान गलत नहीं थे."

इससे पहले राहुल गांधी ने कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि अब कोई भी जाति जनगणना की उपेक्षा नहीं कर सकता है.

राहुल ने कहा कि जाति जनगणना के जरिए कांग्रेस पार्टी समाज के पिछड़े हुए लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाना चाहती है.

ये भी पढ़ें : 'क्या भारत में सिख पगड़ी पहन सकते हैं', अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर विवाद, BJP ने दी चुनौती

नई दिल्ली : अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रिजर्वेशन पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर भाजपा समेत कई पार्टियां हमलावर हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म होगी, हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं है.

दरअसल, उनसे किसी छात्र ने पूछा था कि भारत में कब तक आरक्षण जारी रहेगा और क्या कांग्रेस इसे खत्म करने के बारे में सोचेगी या नहीं. राहुल गांधी इस सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन जब भी रिजर्वेशन के लिहाज से निष्पक्षता होगी, तो पार्टी इसके बारे में सोचेगी.

राहुल गांधी ने कहा, "जब भारत में निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे, अभी भारत इसके लिए निष्पक्ष जगह नहीं है." उनके बयान पर भाजपा और बसपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने का लंबे समय से षडयंत्र रच रही है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लोगों को राहुल गांधी के इस नाटक से सावधान रहना चाहिए.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वजह से ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि जब तक जातिवाद समूल रूप से नष्ट नहीं हो जाता है, तब तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था जारी रहनी चाहिए.

राहुल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमने बिजनेस लीडर की सूची देखी, उसमें कोई भी न तो दलित है, न आदिवासी और न ही कोई ओबीसी. जबकि ये लोग आबादी के 50 फीसदी हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण एकमात्र समाधान नहीं है, और भी माध्यम हैं.

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "संविधान बचाने का दावा करने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि जब हालात होंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. आरक्षण के प्रति राहुल गांधी का पूर्वाग्रह अमेरिका में प्रचुर मात्रा में दिखाई दिया है... उनके बयान गलत नहीं थे."

इससे पहले राहुल गांधी ने कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि अब कोई भी जाति जनगणना की उपेक्षा नहीं कर सकता है.

राहुल ने कहा कि जाति जनगणना के जरिए कांग्रेस पार्टी समाज के पिछड़े हुए लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाना चाहती है.

ये भी पढ़ें : 'क्या भारत में सिख पगड़ी पहन सकते हैं', अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर विवाद, BJP ने दी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.