ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने मोची की दुकान पर सिली चप्पल, पूछा- घर कैसे चलता है, पांच मिनट बातचीत कर लौट गए लखनऊ - Rahul Gandhi in Sultanpur - RAHUL GANDHI IN SULTANPUR

सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट से बयान दर्ज करवाकर लखनऊ लौटते समय राहुल गांधी ने अपना काफिला कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर रोक कर एक मोची की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने उनका हालचाल लिया. साथ ही खुद चप्पल सिली. इस दौरान चैतराम मोची और उसके बेटे से रोजगार के बारे में पूछा.

राहुल गांधी ने चैतराम मोची का जाना हालचाल
राहुल गांधी ने चैतराम मोची का जाना हालचाल (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:21 PM IST

सुल्तानपुर: हाल के दिनों में राहुल गांधी कभी कुलियों के साथ सामान ढोते तो कभी गैरेज में बाइक ठीक करते नजर आए हैं. ऐसा ही अनोखा नजारा एक बार फिर दिखा शुक्रवार को जब सुल्तानपुर में अचानक उनका काफिला चैतराम मोची की दुकान पर रुका. राहुल गांधी ने ना सिर्फ उनका हालचाल जाना बल्कि खुद अपने हाथों से चप्पल भी सिली. उसके बाद उनका काफिला लखनऊ के लिए रवाना हो गया.

मोची की दुकान पर राहुल गांधी (video credits ETV Bharat)

राहुल गांधी सुल्तानपुर के MP MLA कोर्ट से बयान दर्ज करवाकर लखनऊ के लिए वापस लौट रहे थे, इस बीच जब वह कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचे तभी अचनाक उनका काफिला चैतराम मोची की दुकान के पास रुक गया. यहां पांच मिनट रुककर राहुल ने चैतराम से उनकी रोजी रोटी के बार में सवाल पूछा, उसकी समस्या भी जानी. साथ ही सेल्फी ली. चैतराम के मुताबिक इस दौरान राहुल ने खुद जूता सिलकर भी देखा, फिर उनका काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए निकल गया.

वहीं चैतराम मोची ने जब अपने सामने राहुल गांधी को देखा तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राहुल गांधी को इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस मौके पर स्थानीय कांग्रेसियो से लेकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. चैतराम की गुमटी पर राहुल पांच मिनट रुके, बातचीत किया, सेल्फी ली और फिर आगे के लिए रवाना हो गए.

चैतराम मोची ने मीडिया को बताया कि, जिस जूते को हम सिल रहे थे राहुल ने उसे छू कर देखा पूछा कैसे बनाते हैं. उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है. बेटे से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि वह पिता के पेशा में क्यों नहीं है. चैतराम के बेटे ने कहा कि, उनके पुश्तैनी पेशे को लेकर लोग मजाक उड़ाते हैं. इसीलिए वह मजदूरी करते हैं.

ये भी पढ़ें: शाह पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने खुद को बताया बेकसूर, सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में हुए पेश

सुल्तानपुर: हाल के दिनों में राहुल गांधी कभी कुलियों के साथ सामान ढोते तो कभी गैरेज में बाइक ठीक करते नजर आए हैं. ऐसा ही अनोखा नजारा एक बार फिर दिखा शुक्रवार को जब सुल्तानपुर में अचानक उनका काफिला चैतराम मोची की दुकान पर रुका. राहुल गांधी ने ना सिर्फ उनका हालचाल जाना बल्कि खुद अपने हाथों से चप्पल भी सिली. उसके बाद उनका काफिला लखनऊ के लिए रवाना हो गया.

मोची की दुकान पर राहुल गांधी (video credits ETV Bharat)

राहुल गांधी सुल्तानपुर के MP MLA कोर्ट से बयान दर्ज करवाकर लखनऊ के लिए वापस लौट रहे थे, इस बीच जब वह कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचे तभी अचनाक उनका काफिला चैतराम मोची की दुकान के पास रुक गया. यहां पांच मिनट रुककर राहुल ने चैतराम से उनकी रोजी रोटी के बार में सवाल पूछा, उसकी समस्या भी जानी. साथ ही सेल्फी ली. चैतराम के मुताबिक इस दौरान राहुल ने खुद जूता सिलकर भी देखा, फिर उनका काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए निकल गया.

वहीं चैतराम मोची ने जब अपने सामने राहुल गांधी को देखा तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राहुल गांधी को इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस मौके पर स्थानीय कांग्रेसियो से लेकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. चैतराम की गुमटी पर राहुल पांच मिनट रुके, बातचीत किया, सेल्फी ली और फिर आगे के लिए रवाना हो गए.

चैतराम मोची ने मीडिया को बताया कि, जिस जूते को हम सिल रहे थे राहुल ने उसे छू कर देखा पूछा कैसे बनाते हैं. उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है. बेटे से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि वह पिता के पेशा में क्यों नहीं है. चैतराम के बेटे ने कहा कि, उनके पुश्तैनी पेशे को लेकर लोग मजाक उड़ाते हैं. इसीलिए वह मजदूरी करते हैं.

ये भी पढ़ें: शाह पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने खुद को बताया बेकसूर, सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में हुए पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.