ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़ राहुल गांधी दिल्ली रवाना - राहुल गांधी

Rahul Gandhi leaves to Delhi कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए. उनके जाने की क्या वजह है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. bharat Jodo Nyay Yatra

Rahul Gandhi leaves to Delhi
राहुल गांधी दिल्ली रवाना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 7:37 PM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ कोरबा होते हुए अंबिकापुर पहुंची है. मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. किसानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए लीगल एमएसपी को लागू करने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमारी इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी सबसे पहला काम हम लोग एमएसपी पर करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से यही ऐलान किया. अंबिकापुर की सभा पूरी करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली रवाना होगा. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली का रुख कर लिया.

राहुल गांधी का बलरामपुर दौरा रद्द: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का बलरामपुर दौरा रद्द हो गया है. अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी दिल्ली चले गए हैं. कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अब सीधे झारखंड से अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. बलरामपुर के सारे कार्यक्रम उनके रद्द कर दिए गए हैं.

राज्यसभा चुनाव के नामांकन में होंगे शामिल: कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी माता जी सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन में शामिल होंगे. उसके बाद वह गुरुवार को न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक उनके यात्रा छोड़कर बीच में जाने की वजह राज्यसभा चुनाव बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपन नामांकन बुधवार को भर सकती है. लिहाजा इस नामांकन प्रक्रिया में राहुल गांधी शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं.

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी और खड़गे ने गर्माया एमएसपी का मुद्दा, बोले सरकार बनी तो MSP को देंगे कानूनी दर्जा

मोदी जी आप कुछ भी बेचो, लेकिन देश मत बेचो, डेमोक्रेसी पर इनका भरोसा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस बोली चंदादाताओं का कर्ज माफ,लेकिन अन्नदाताओं का नहीं, धोखेबाज है मोदी सरकार, कन्हैया ने मोदी को कहा लॉर्ड दुर्जन

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ कोरबा होते हुए अंबिकापुर पहुंची है. मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. किसानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए लीगल एमएसपी को लागू करने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमारी इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी सबसे पहला काम हम लोग एमएसपी पर करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से यही ऐलान किया. अंबिकापुर की सभा पूरी करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली रवाना होगा. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली का रुख कर लिया.

राहुल गांधी का बलरामपुर दौरा रद्द: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का बलरामपुर दौरा रद्द हो गया है. अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी दिल्ली चले गए हैं. कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अब सीधे झारखंड से अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. बलरामपुर के सारे कार्यक्रम उनके रद्द कर दिए गए हैं.

राज्यसभा चुनाव के नामांकन में होंगे शामिल: कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी माता जी सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन में शामिल होंगे. उसके बाद वह गुरुवार को न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक उनके यात्रा छोड़कर बीच में जाने की वजह राज्यसभा चुनाव बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपन नामांकन बुधवार को भर सकती है. लिहाजा इस नामांकन प्रक्रिया में राहुल गांधी शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं.

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी और खड़गे ने गर्माया एमएसपी का मुद्दा, बोले सरकार बनी तो MSP को देंगे कानूनी दर्जा

मोदी जी आप कुछ भी बेचो, लेकिन देश मत बेचो, डेमोक्रेसी पर इनका भरोसा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस बोली चंदादाताओं का कर्ज माफ,लेकिन अन्नदाताओं का नहीं, धोखेबाज है मोदी सरकार, कन्हैया ने मोदी को कहा लॉर्ड दुर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.