अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ कोरबा होते हुए अंबिकापुर पहुंची है. मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. किसानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए लीगल एमएसपी को लागू करने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमारी इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी सबसे पहला काम हम लोग एमएसपी पर करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से यही ऐलान किया. अंबिकापुर की सभा पूरी करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली रवाना होगा. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली का रुख कर लिया.
राहुल गांधी का बलरामपुर दौरा रद्द: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का बलरामपुर दौरा रद्द हो गया है. अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी दिल्ली चले गए हैं. कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अब सीधे झारखंड से अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. बलरामपुर के सारे कार्यक्रम उनके रद्द कर दिए गए हैं.
राज्यसभा चुनाव के नामांकन में होंगे शामिल: कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी माता जी सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन में शामिल होंगे. उसके बाद वह गुरुवार को न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक उनके यात्रा छोड़कर बीच में जाने की वजह राज्यसभा चुनाव बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपन नामांकन बुधवार को भर सकती है. लिहाजा इस नामांकन प्रक्रिया में राहुल गांधी शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं.