रांची: लोकसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया था. पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने यहां पर दर्जनों रैलियां और रोड शो किए. वहीं कांग्रेस की ओर से भी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का भी यहां पर कार्यक्रम हुआ, जिसकी संख्या बीजेपी नेताओं के मुकाबले काफी कम थी. चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
झारखंड में बीजेपी को नुकसान
झारखंड में बीजेपी ने 14 सीट जीतने का लक्ष्य रखा था और उनके नेता इसे लेकर बढ़-चढ़ कर दावा भी कर रहे थे. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें झटका लगा. यहां पर बीजेपी के खाते में 8 सीट, जेएमएम के खाते में 3, कांग्रेस के खाते में दो और आजसू के खाते में एक सीट गई है. गठबंधन के लिहाज से देखें तो एनडीए को 9 सीट मिली और इंडिया गठबंधन को 5 सीट. 2019 में एनडीए के खाते में 12 सीट थी, जबकि यूपीए के खाते में 2 सीट.
पीएम मोदी का झारखंड में चुनावी कार्यक्रम
अब बात करते हैं एनडीए और इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेताओं के स्ट्राइक रेट की. स्ट्राइक रेट का निर्धारण उनके चुनाव प्रचार और उन सीटों के नतीजों के विश्लेषण के आधार पर किया गया है. झारखंड में पीएम मोदी ने पहली रैली तीन मई को चाईबासा में की. यहां पर सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा मैदान में थी. उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. उसी दिन शाम में रांची में पीएम ने रोड शो किया. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ लगातार दूसरी बार जीतने में सफल हुए.
चार मई को पीएम मोदी ने पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर रैली को संबोधित किया. यहां से बीजेपी के कैंडिडेट वीडी राम में हैट्रिक मारी. उसी दिन गुमला जिले के सिसई में भी पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया किया, यह क्षेत्र लोहरदगा में आता है. यहां मैदान में बीजेपी के समीर उरांव थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा.
11 मई को पीएम मोदी का चतरा जिले के सिमरिया में पांचवां कार्यक्रम था. यहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट कालीचरण सिंह ने पहली बार जीत हासिल की. 14 मई को गिरिडीह के पेशम में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. यह इलाका कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की.
19 मई को पीएम मोदी ने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर जमशेदपुर सीट के लिए विद्युत वरण महतो के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार किया. विद्युत वरण महतो ने भी हैट्रिक लगाई है. 28 मई को दुमका में पीएम मोदी का आठवां कार्यक्रम और सातवीं रैली थी. दुमका में उन्होंने चुनाव प्रचार किया. लेकिन दुमका से बीजेपी हैवीवेट कैंडिडेट सीता सोरेन जीत हासिल करने में सफल नहीं हुईं.
अब बात करते हैं राहुल गांधी की
राहुल गांधी सात मई को झारखंड दौरे पर आए. यहां पर उन्होंने दो रैली को संबोधित किया. पहली रैली उन्होंने चाईबासा में की. जहां से जेएमएम की प्रत्याशी जोबा मांझी चुनाव मैदान में थी. उन्होंने यहां से गीता कोड़ा को मात दी और यह सीट जेएमएम की झोली में डाल दी. राहुल गांधी ने बसिया में दूसरी रैली को संबोधित किया. यह इलाका लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने जीत दर्ज की है.
मोदी से राहुल गांधी का प्रदर्शन बेहतर
कुल मिलाकर पीएम मोदी ने झारखंड में सात रैली को संबोधित किया और एक रोड शो में शामिल हुए. पीएम मोदी का जिन आठ जगहों पर कार्यक्रम हुआ, उसमें से पांच सीटों पर बीजेपी को जीत मिली वहीं तीन सीटों पर बीजेपी का हार का सामना करना पड़ा. वहीं राहुल गांधी ने दो रैली को संबोधित किया और दोनों ही सीट पर उनके कैंडिडेट को जीत मिली. तो इस तरह से कह सकते हैं कि राहुल गांधी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा जबकि पीएम मोदी का स्ट्राइक रेट 62.5 प्रतिशत. कुछ महीने बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इस लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-