नई दिल्ली: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. उनकी टिप्पणियों को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है. इस बार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत में सिखों के अधिकारों और उनकी स्थिति पर टिप्पणी की है, जिसको लेकर विवाद हो गया है. भाजपा ने राहुल की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है और उन्हें अदालत में घसीटने की बात कही है.
Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, " the fight (in india) is about whether a sikh, is going to be allowed to wear a turban in india...whether a sikh will be allowed to wear a kada in india or will be able to go to the gurudwara...that's what… pic.twitter.com/PDbvPfcIse
— ANI (@ANI) September 10, 2024
अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने एक व्यक्ति से उसका नाम पूछा और कहा कि लड़ाई इस बारे में है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, "सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बात को लेकर है. लड़ाई राजनीति की नहीं है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी. क्या एक सिख गुरुद्वारे में जा सकता है. लड़ाई इस बात को लेकर है और यह सभी धर्मों के लिए है.
भाजपा की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने उन्हें चुनौती दी कि वह भारत में वही बात दोहराएं जो उन्होंने वर्जीनिया में सिखों को लेकर कहा है. भाजपा ने कहा कि फिर वे विपक्ष के नेता के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और उन्हें अदालत में घसीटेंगे.
भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दिल्ली में 3,000 सिखों का कत्लेआम किया गया. उनकी पगड़ी उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई. राहुल गांधी यह नहीं बताते कि यह सब उनकी पार्टी के सत्ता में रहते हुआ था. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में भी दोहराएं, और फिर मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाऊंगा और उन्हें अदालत में घसीटूंगा."
विदेशी धरा पर राहुल जी का सिर्फ लुक बदलता है, आउटलुक वही रहता है। हर यात्रा पर भारत का अपमान करना।
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 10, 2024
आज पूरे भारत में सिख शान से पगड़ी और कड़ा पहन कर घूम रहा है लेकिन राहुल जी विदेश में झूठ फैला रहे हैं, सिख NRI के मन में जहर बो रहे हैं, भारत को बदनाम कर रहे हैं।
दरअसल वो… pic.twitter.com/tHmFeK5MJe
'केरोसिन मैन' बनकर देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं...
वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी को 'केरोसिन मैन' बताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि विदेशी धरती पर राहुल गांधी का सिर्फ लुक बदलता है, आउटलुक वही रहता है. हर यात्रा पर भारत का अपमान करना. आज पूरे भारत में सिख शान से पगड़ी और कड़ा पहन कर घूम रहे हैं लेकिन राहुल गांधी विदेश में झूठ फैला रहे हैं, सिख एनआरआई के मन में जहर बो रहे हैं, भारत को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, दरअसल राहुल गांधी 'केरोसिन मैन' बनकर देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी, सिखों के पगड़ी व कड़ा पहनने, केश रखने पर एक ही बार लड़ाई हुई है......1984 में, जब कांग्रेस नेताओं की शह पर दंगाइयों ने पगड़ी, केश व कड़ा पहने सिखों के गले में टायर डालकर उन्हें जिंदा जला दिया था.
राहुल देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे...
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, जो जिम्मेदारी वाला पद है. मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे, तब उन्होंने विदेशी धरती पर कभी देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की. लगातार तीसरी बार हारने के कारण राहुल के मन में भाजपा विरोधी, आरएसएस विरोधी और मोदी विरोधी भावनाएं घर कर गई हैं. वह लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. देश की छवि खराब करना देशद्रोह के बराबर है.
उन्होंने सवाल किया कि संविधान पर हमला किसने किया? आपातकाल किसने लगाया? वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन वह न तो भारत के साथ और न ही भारत के लोगों के साथ एक हो पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- अच्छे लगते हैं पीएम मोदी, मैं उनसे नफरत नहीं करता, लेकिन...