ETV Bharat / bharat

राधा मोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, राहुल गांधी को बताया अकबराबादी, मनमोहन सिंह को लेकर कही ये बात - BJP Attack On Rahul Gandhi - BJP ATTACK ON RAHUL GANDHI

BJP Attack On Rahul Gandhi, राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अब भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दौसा में अहम बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने आरक्षण को लेकर हुए हालिया भारत बंद पर राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लिया.

BJP Attack On Rahul Gandhi
राधा मोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार (ETV BHARAT GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 6:37 PM IST

राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV BHARAT DAUSA)

दौसा : राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी तलाशने की कवायद शुरू कर दी है. दौसा में इसको लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने आरक्षण आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हैं, वो आरक्षण के भी खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नाम हमने राहुल अकबराबादी रखा है. जिन लोगों ने देश में 65 साल राज किया, उन्होंने आरक्षण पर कोई काम नहीं किया. लेटरल एंट्री पर अग्रवाल ने कहा जो इसका विरोध कर रहे हैं, यह उनकी ही व्यवस्था है. अग्रवाल ने पूछा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किस व्यवस्था के तहत वित सचिव बनाया गया था. उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना है तो पहले मनमोहन सिंह को व्यवस्थाओं से बाहर करें.

इसे भी पढ़ें - उपचुनाव को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़, 'सभी 6 सीटों बीजेपी दर्ज करेगी जीत' - Rajendra Rathore On By Election

प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की अहम बैठक : दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा की संगठनात्मक बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के साथ ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी मौजूद रहे. इस बीच संगठन के नेताओं से वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की. साथ ही उपचुनाव के नजरिए से संभावित प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया गया और दौसा के जमीनी हालात को जाना गया.

राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV BHARAT DAUSA)

दौसा : राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी तलाशने की कवायद शुरू कर दी है. दौसा में इसको लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने आरक्षण आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हैं, वो आरक्षण के भी खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नाम हमने राहुल अकबराबादी रखा है. जिन लोगों ने देश में 65 साल राज किया, उन्होंने आरक्षण पर कोई काम नहीं किया. लेटरल एंट्री पर अग्रवाल ने कहा जो इसका विरोध कर रहे हैं, यह उनकी ही व्यवस्था है. अग्रवाल ने पूछा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किस व्यवस्था के तहत वित सचिव बनाया गया था. उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना है तो पहले मनमोहन सिंह को व्यवस्थाओं से बाहर करें.

इसे भी पढ़ें - उपचुनाव को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़, 'सभी 6 सीटों बीजेपी दर्ज करेगी जीत' - Rajendra Rathore On By Election

प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की अहम बैठक : दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा की संगठनात्मक बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के साथ ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी मौजूद रहे. इस बीच संगठन के नेताओं से वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की. साथ ही उपचुनाव के नजरिए से संभावित प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया गया और दौसा के जमीनी हालात को जाना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.