वाराणसी: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को होने वाले मतदान के लिए पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को देशभर में बदलाव की लहर की बात की. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के मतदाताओं को भाजपा की पूर्णाहूति करनी है.
पूर्वांचल के वोटर्स बदलेंगे सरकार: सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार करने भूपेश बघेल वारणसी पहुंचे. वहां बघेल ने कहा कि 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महायज्ञ है. सातवें चरण के लिए पूर्वांचल के मतदाताओं को पूर्णाहूति करनी है.
वारणसी सीट हार रही भाजपा: भूपेश बघेल ने दावा किया कि वारणसी सीट कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय जीतेंगे. भूपेश ने दावा किया कि भाजपा को एहसास हो गया है कि वारणसी की सीट फंस चुकी है.
वाराणसी लोकसभा सीट: 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माने जाने वाले वाराणसी में 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के बीच मुकाबला है. वाराणसी लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी. वाराणसी में मतदान 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होगा. मतों की गिनती 4 जून को होगी.
SOURCE- ANI