तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में बेटी की लव मैरिज से नाराज लड़की के घर वालों के द्वारा लड़के की मां को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाए जाने पर महिला आयोग ने जल्द रिपोर्ट मांगी है. बताा जाता है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है. इस बीच पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा है कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया है. महिला आयोग ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और डीजीपी पंजाब को त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार करने और प्रसारित वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है.
पंजाब महिला आयोग ने अब इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर घिनौना मानवीय चेहरा देखने को मिला. वीडियो में महिला कैमरे से बचने के लिए लोगों की दुकानों में छिपने की कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन उसे अपनी इज्जत बचाने की जगह नहीं मिली, बल्कि लोग तमाशा देखते रहे.
वहीं, वल्टोहा पुलिस ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वल्टोहा थाने की पुलिस को दर्ज कराए गए बयानों में कस्बे वल्टोहा की रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे ने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ करीब एक महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी.
इसी से नाराज होकर 31 मार्च की शाम को लड़की की मां और उसके भाई के अलावा दो अन्य लोग उनके घर पर आए और चिल्लाने लगे. महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब आरोपी अर्धनग्न अवस्था में उसका पीछा कर रहे थे तो किसी ने उसकी मदद नहीं की. इतना ही नहीं आरोपी वीडियो भी बनाते रहे. जब एक राहगीर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने वीडियो बनाना बंद कर दिया. इन सबके बावजूद आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तरनतारन में हुई शर्मनाक घटना पर पंजाब महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस से उक्त घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें - तरनतारन बना तालिबान, महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, जानिए पूरा मामला