नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया. जस्सी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कई बार के विधायक और पंजाब सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. जस्सी, सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समधी हैं.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में हरमिंदर सिंह जस्सी ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हरमिंदर सिंह जस्सी का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर वह भाजपा में आए हैं. उनके भाजपा में आने से पार्टी पंजाब में मजबूत होगी.
वहीं, भाजपा का दामन थामने के बाद जस्सी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी के लिए काम करने की बात कही. मीडिया से बात करते हुए जस्सी ने कहा, 'मैं कई सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देख रहा हूं.' उन्होंने देश का विकास किया और पूरी दुनिया में भारत की छवि सुधारी. मैं पीएम मोदी की नीतियों से प्रेरित और प्रभावित होकर आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं.
बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद वह 2022 में तलवंडी से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर हरमिंदर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता और जहांजेब सिरवाल