ETV Bharat / bharat

पुणे पोर्श दुर्घटना मामला: खून के नमूने में हेराफेरी के मामले में दो गिरफ्तार - Pune Porsche Crash Case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 20, 2024, 11:22 AM IST

Pune Porsche Crash Case Two persons arrested: पुणे पोर्श दुर्घटना केस में नाबालिग आरोपी के खून के नमूने के साथ छेड़छाड़ करने और सबूत मिटाने के आरोपों के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Pune Porsche Crash Case
पुणे पोर्श दुर्घटना मामला दो और गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में एक नया मोड़ आया है. हादसे के बाद पुलिस जांच के दौरान आरोपी नाबालिग के खून का सैंपल बदले के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हादसे सबूतों को पुख्ता करने में जुटी है.

कल्याणीनगर में पोर्श कार दुर्घटना के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान आदित्य सूद और आशीष मित्तल के रूप में हुई है. संदिग्ध नाबालिग आरोपी के साथ ही दो अन्य नाबालिगों के खून की अदला-बदली की गई. इन दोनों को पुणे क्राइम ब्रांच ने कल रात (19 अगस्त) गिरफ्तार किया. वे (गिरफ्तार) मुख्य नाबालिग आरोपी के दो दोस्तों के ब्लड सैंपल बदलने में कथित तौर पर शामिल थे, जो दुर्घटना के समय कार में मौजूद थे. आगे की जांच जारी है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नाबालिग आरोपी को सुधार गृह से रिहा किया गया: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुणे में पोर्श कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपी को सुधार गृह से रिहा करने का आदेश दिया. नाबालिग आरोपी के पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद 25 जून को नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया.

मामले का घटनाक्रम: 18 मई की आधी रात को पुणे के कल्याणीनगर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार लग्जरी पोर्शे कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद संदिग्ध नाबालिग आरोपी को गिरफ़्तार किया गया. गिरफ़्तारी के कुछ ही घंटों बाद, सिर्फ एक निबंध लिखने के बाद लड़के को जमानत मिल गई. इस पर भी राजनीति गरमा गई. घटना के कुछ दिनों बाद, मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया. यह बात सामने आई कि संदिग्ध आरोपी के ब्लड सैंपल में बदलाव किया गया था. आरोप है कि बच्चे की मां और बहन भी इसमें शामिल थीं. उसके बाद उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पुणे पोर्श कांड: ब्लड सैंपल बदलने के मामले में चार निजी लोग भी शामिल

ये भी पढ़ें- पुणे पोर्श एक्सीडेंट: दादा का निकला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, छोटा राजन को दी थी हत्या की सुपारी

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में एक नया मोड़ आया है. हादसे के बाद पुलिस जांच के दौरान आरोपी नाबालिग के खून का सैंपल बदले के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हादसे सबूतों को पुख्ता करने में जुटी है.

कल्याणीनगर में पोर्श कार दुर्घटना के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान आदित्य सूद और आशीष मित्तल के रूप में हुई है. संदिग्ध नाबालिग आरोपी के साथ ही दो अन्य नाबालिगों के खून की अदला-बदली की गई. इन दोनों को पुणे क्राइम ब्रांच ने कल रात (19 अगस्त) गिरफ्तार किया. वे (गिरफ्तार) मुख्य नाबालिग आरोपी के दो दोस्तों के ब्लड सैंपल बदलने में कथित तौर पर शामिल थे, जो दुर्घटना के समय कार में मौजूद थे. आगे की जांच जारी है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नाबालिग आरोपी को सुधार गृह से रिहा किया गया: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुणे में पोर्श कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपी को सुधार गृह से रिहा करने का आदेश दिया. नाबालिग आरोपी के पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद 25 जून को नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया.

मामले का घटनाक्रम: 18 मई की आधी रात को पुणे के कल्याणीनगर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार लग्जरी पोर्शे कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद संदिग्ध नाबालिग आरोपी को गिरफ़्तार किया गया. गिरफ़्तारी के कुछ ही घंटों बाद, सिर्फ एक निबंध लिखने के बाद लड़के को जमानत मिल गई. इस पर भी राजनीति गरमा गई. घटना के कुछ दिनों बाद, मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया. यह बात सामने आई कि संदिग्ध आरोपी के ब्लड सैंपल में बदलाव किया गया था. आरोप है कि बच्चे की मां और बहन भी इसमें शामिल थीं. उसके बाद उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पुणे पोर्श कांड: ब्लड सैंपल बदलने के मामले में चार निजी लोग भी शामिल

ये भी पढ़ें- पुणे पोर्श एक्सीडेंट: दादा का निकला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, छोटा राजन को दी थी हत्या की सुपारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.