नई दिल्ली: पुणे पुलिस पिछले तीन दिनों से पुणे में कार्रवाई करते हुए ड्रग्स बरामद कर रही है, जिसमें करीब कई हजार करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग्स बरामद की जा चुकी हैं. इसी कड़ी में पुणे पुलिस ने दिल्ली में 20 और 21 फरवरी को 600 किलो ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1,200 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल पुणे के नए पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने ड्रग्स मुक्त पुणे का अभियान शुरू कर यह कार्रवाई शुरू की थी. इस अभियान के तहत अबतक पुणे क्राइम ब्रांच पुलिस मात्र तीन दिनों में ही लगभग 4,000 करोड़ रुपये की करीब 2,000 किलो ड्रग्स बरामद कर चुकी है.
इससे पहले 18 फरवरी को पुणे पुलिस ने पेठ इलाके से दो किलो एमडी ड्रग्स बरामद की थी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली जानकारी पर 19 फरवरी को पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके से 55 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इसके बाद 20 फरवरी को कुरकुंभ इलाके स्थित एक फैक्ट्री से 1,100 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी. इसी के बाद एक टीम को कार्रवाई के लिए दिल्ली भेजा गया था.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: पुणे पुलिस ने किया ड्रग तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 1,100 करोड़ की एमडी की जब्त
बता दें कि हाल में दिल्ली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा जीटी करनाल रोड स्थित बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस परिसर में विभिन्न प्रकार के 10,174 किलो ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया था. इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद थे, जिन्होंने दिल्ली पुलिस को इसके लिए बधाई दी थी. साथ ही युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि वे नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचें.
यह भी पढ़ें-असम राइफल्स ने कछार में 4 करोड़ रुपये की याबा टैबलेट जब्त कीं