ETV Bharat / bharat

पीएसआई पुन: परीक्षा का पेपर लीक! सीसीबी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर से की पूछताछ

PSI Re exam Question Paper Leaked : कर्नाटक में पीएसआई भर्ती की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा के बाद परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में सीसीबी ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 8:27 PM IST

CCB
सीसीबी

बेंगलुरु: पीएसआई (पुलिस सब इंस्पेक्टर) भर्ती पुन: परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में चंद्रलेआउट पुलिस ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. बाद में उसे सीसीबी को सौंप दिया. प्रश्नपत्र लीक मामले में सीसीबी पुलिस ने पूछताछ की है.

23 जनवरी को होने वाली पीएसआई पुन: परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने तैयारी कर ली है. लेकिन, अब एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है कि पीएसआई प्रश्नपत्र लीक हो गया है. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो खुफिया विभाग के सब इंस्पेक्टर की बात का है और इसे लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध भी जताया है. बाद में सीसीबी पुलिस ने इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.

23 जनवरी को बेंगलुरु के कुल 117 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए पुन: परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा की घोषणा की गई है. शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र के तहत उन सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा का आदेश दिया है जहां पीएसआई भर्ती पुन: परीक्षा आयोजित की जाती है.

परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी ज़ेरॉक्स दुकानों को 23 जनवरी को सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक बंद रखने की घोषणा करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गई है. इससे पहले पीएसआई भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरकार ने भर्ती रद्द करने का आदेश दिया था. बाद में कहा गया कि वे दोबारा जांच करेंगे. वैसे ही सरकार ने दोबारा परीक्षा की तारीख तय कर दी है और इसी बीच एक बार फिर प्रश्नपत्र लीक की खबर जोर पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक के हावेरी में फिर सामने आया मोरल पुलिसिंग का मामला, सात लोग हिरासत में लिए गए

बेंगलुरु: पीएसआई (पुलिस सब इंस्पेक्टर) भर्ती पुन: परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में चंद्रलेआउट पुलिस ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. बाद में उसे सीसीबी को सौंप दिया. प्रश्नपत्र लीक मामले में सीसीबी पुलिस ने पूछताछ की है.

23 जनवरी को होने वाली पीएसआई पुन: परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने तैयारी कर ली है. लेकिन, अब एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है कि पीएसआई प्रश्नपत्र लीक हो गया है. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो खुफिया विभाग के सब इंस्पेक्टर की बात का है और इसे लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध भी जताया है. बाद में सीसीबी पुलिस ने इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.

23 जनवरी को बेंगलुरु के कुल 117 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए पुन: परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा की घोषणा की गई है. शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र के तहत उन सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा का आदेश दिया है जहां पीएसआई भर्ती पुन: परीक्षा आयोजित की जाती है.

परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी ज़ेरॉक्स दुकानों को 23 जनवरी को सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक बंद रखने की घोषणा करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गई है. इससे पहले पीएसआई भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरकार ने भर्ती रद्द करने का आदेश दिया था. बाद में कहा गया कि वे दोबारा जांच करेंगे. वैसे ही सरकार ने दोबारा परीक्षा की तारीख तय कर दी है और इसी बीच एक बार फिर प्रश्नपत्र लीक की खबर जोर पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक के हावेरी में फिर सामने आया मोरल पुलिसिंग का मामला, सात लोग हिरासत में लिए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.