मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भीषण गर्मी के बीच लगातार 10 दिनों से बिजली कटौती जारी है. बिजली कटौती के विरोध में गुरुवार को मानिकचक प्रखंड में इनायतपुर, मोहना समेत कई जगहों पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मालदा-मानिकचक स्टेट हाईवे जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस नाकाबंदी हटवाने पहुंची, लेकिन ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और उसे पलट दिया गया.
बताया गया है कि हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक का सिर फूट गया. वहीं, पुलिस के लाठीचार्ज में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. आरोप है कि उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने 4-5 राउंड फायरिंग भी की. गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव और अन्य जिला पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि, अभी तक एसपी प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस द्वारा फायरिंग की बात स्वीकार नहीं की है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. इस घटना में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं. तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हम घटना की जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि पुलिस ने फायरिंग की है या नहीं.
राज्य सचिवालय नबन्ना ने मांगी रिपोर्ट
वहीं, जिला प्रशासन के एक सूत्र ने बताया कि ऐसी खबरें हैं कि झड़प के दौरान पुलिस ने मानिकचक में कई राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के पीछे के कारणों पर राज्य सचिवालय नबन्ना ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
मानिकचक में 12 घंटे के बंद का आह्वान
इधर, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सीपीआईएम ने शुक्रवार 19 जुलाई को मानिकचक में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. स्थानीय सीपीआईएम नेता देबज्योति सिन्हा ने कहा कि पूरे मानिकचक प्रखंड में दो महीने से बिजली गुल है. रथ यात्रा और मुहर्रम के दिन भी पूरा इलाका अंधेरे में डूबा था. बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने इनायतपुर, मोहना, शोभानगर, मानिकचक समेत करीब 10 जगहों पर सड़क जाम कर दिया.
उन्होंने कहा कि इनायतपुर में उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. मैंने सुना है कि फायरिंग में कुछ लोग घायल हुए हैं. मैं पार्टी की ओर से पुलिस फायरिंग की निंदा करता हूं. तीन दिन पहले मैंने स्थानीय पुलिस अधिकारी से कहा था कि बिजली कटौती के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की. पुलिस फायरिंग के विरोध में सीपीआईएम शुक्रवार को मानिकचक में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री का तीस्ता नदी में मिला शव, नौ दिन से थे लापता