रायगढ़: रायगढ़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद पर फायर कर लिया. इस घटना में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया है. रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरक्षक सनी मालाकार रायगढ़ सिटी कोतवाली में पुलिस स्टेशन में तैनात है. वह शनिवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था. नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद उसने खुद पर हथियार से फायर कर लिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है.
जवान को बिलासपुर अपोलो अस्पताल में किया गया रेफर: जवान की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद उसे पहले रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसकी हालत को देखते हुए बिलासपुर अपोलो अस्पताल में उसे रेफर किया गया है.
"आरक्षक सनी मालाकार ने रविवार की दोपहर को इस घटना को अंजाम दिया. वह रायगढ़ के जूटमिल पुलिस चौकी से जुड़ा हुआ है. इस घटना में उसके सीने के बाईं ओर गंभीर चोटें आई है. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.": आकाश मरकाम, एडिशनल एसपी, रायगढ़
आरक्षक के पिता भी पुलिस सेवा में हैं कार्यरत: आरक्षक के पिता त्रिलोचन मालाकार रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. एडिशनल एसपी ने इस केस की प्रारंभिक जांच में बताया कि आरक्षक शादीशुदा है. वह परिवार से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण परेशान और तनाव में था. रायगढ़ पुलिस का कहना है कि इस केस में जांच की जा रही है. पूरे केस की जांच के बाद ही इस केस में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.
सोर्स: पीटीआई