कांकेर: कांकेर के छोटे बेठिया में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्स ने कुल 29 नक्सलियों का काम तमाम कर दिया. 16 अप्रैल से कांकेर एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती का काम चल रहा है. कांकेर एनकाउंटर को लेकर अब यह खुलासा हुआ है कि इस मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों पर कुल एक करोड़ 78 लाख रुपये का इनाम घोषित था. अब इस एनकाउंटर की जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
टॉप नक्सली भी कांकेर एनकाउंटर में हुए ढेर: टॉप नक्सली भी कांकेर एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ा नाम नक्सली कमांडर शंकर राव का है. उसके ऊपर 25 लाख का इनाम घोषित था. इसके अलावा इसमें 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता भी शामिल हैं.
किस नक्सली पर था कितने रुपये का इनाम: मारे गए 29 नक्सलियों पर इनाम की राशि को लेकर जानकारी जारी हुई है. इसमें कुल नक्सलियों पर एक करोड़ 78 लाख रुपये का इनाम था. जिसमें बरामद हथियार पर इनाम 7 लाख 55 हजार रुपये था. इस तरह कुल इनाम एक करोड़ 85 लाख रुपये का है. यह जानकारी कांकेर पुलिस की तरफ से मुहैया कराई गई है. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
- शंकर राव पर था 25 लाख का इनाम
- ललिता पर था 10 लाख का इनाम
- रीता सलामे पर था 6 लाख का इनाम
- विनोद गावड़ें पर था 6 लाख 50 हजार का इनाम
- सुखलाल पर था 5 लाख तीस हजार का इनाम
- बचनू मंडावी पर था 10 लाख का इनाम
- रमेश ओयाम पर था 8 लाख का इनाम
- बडरू बाबसे पर था 8 लाख 75 हजार का इनाम
- अनिता उसेंडी पर था आठ लाख का इनाम
- रंजीता पर था 5 लाख का इनाम
- गीता पर था पांच लाख का इनाम
- सुरेखा, कविता, रोशन, शर्मिला और कार्तिक पर था एक एक लाख का इनाम
- संजिला पर था 8 लाख का इनाम
- गीता पर था 8 लाख का इनाम
- सुनीता पर था आठ लाख का इनाम
- लालू पर था आठ लाख का इनाम
- सांजती पर था आठ लाख का इनाम
- बनजात पद्दा पर था आठ लाख का इनाम
- जनिला नुरेटी पर था आठ लाख का इनाम
- पिंटो आयाम पर था दो लाख का इनाम
- गुड्ड करटम पर था आठ लाख का इनाम
- सुनिला मरकाम पर छा आठ लाख का इनाम
- सीतला पर था आठ लाख का इनाम
- राजू कुरसम पर था आठ लाख का इनाम
- शीलो कुंजाम पर था आठ लाख का इनाम
- बेवाल पर था आठ लाख का इनाम
कांकेर छोटेबेठिया नक्सल एनकाउंटर में जांच के आदेश जारी: कांकेर छोटेबेठिया एनकाउंटर में कांकेर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए हैं. इस एनकाउंटर के दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के अनुसार पखांजूर एसडीएम घटना की जांच करेंगे. कलेक्टर ने तीन सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं.
कितने बिंदुओं पर होगी जांच ?: कांकेर नक्सल एनकाउंटर की 11 बिंदुओं पर जांच की जाएगी. उसके बाद इसमें प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा. 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेठिया में सुरक्षाबलों की टीम बीएसफ के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन पर थी. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम ऑपरेशन के लिए गई हुई थी. तभी बीनागुंडा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सिक्योरिटी फओर्स ने जवाब दिया और इस फायरिंग में 29 नक्सली मारे गए.